एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र की ये सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट,विधायक प्रतिनिधि ने कहा अधिकारियों पर दर्ज हो एफ आई आर
सतपाल सिंह
एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र की ये सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट,विधायक प्रतिनिधि ने कहा अधिकारियों पर दर्ज हो एफआईआर… लिंक पर जाकर देखें क्या कुछ कहा लोगों ने.. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=vKPR9rOXM28qoAil
कोरबा – छत्तीसगढ़ प्रदेश में सबसे अधिक राजस्व कोरबा जिले की कोयला खदानों से प्राप्त होता है,ऐसे में भ्रष्टाचार भी यहां चरम सीमा पर है। ताजा उदाहरण जिले की शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का हाल बयां कर रही हैं। फिलहाल हम बात कर रहे हैं कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती मुख्य मार्ग की। यहां कबीर चौक से धर्मपुर तक की सड़क के मरम्मत कार्य के लिए एसईसीएल कुसमुंडा सिविल विभाग द्वारा लगभग 1 करोड़ 16 लाख रुपए की निविदा निकाली गई, जिस कार्य को लगभग 21 प्रतिशत कम मूल्य पर आर पी कंट्रक्शन द्वारा लिया गया। मरम्मत कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इधर काम को माह भर नही हुआ और सड़के उखड़ने लगी है,जिसे लेकर क्षेत्रवासियों में काफी एक आक्रोश है। कटघोरा विधायक संतोष राठौर ने तो टूटी सड़क को लेकर एसईसीएल अधिकारियों पर एफ आई आर करने तक की बात कह डाली है। निश्चित रूप से एसईसीएल द्वारा क्षेत्र के विकास में करोड़ों रुपए खर्च भी किए तो जा रहे हैं, परंतु निर्माण कार्य के तुरंत बाद फिर से वही हाल हो जाने की वजह से गुणवत्ता पर सवाल उठने लाजमी हैं।