Citroen New 7 Seater MPV अब मारुती एर्टिगा और ट्रिबर का खेल करेगी ख़त्म, लुक और फीचर्स में सबसे आगे

Citroen New 7 Seater MPV अब मारुती एर्टिगा और ट्रिबर का खेल करेगी ख़त्म, लुक और फीचर्स में सबसे आगे

Citroen New 7 Seater वर्तमान समय में 7 सीटर कार लोगों को काफी पसंद आ रहीं हैं। बड़ी कार से आप अपनी पूरी फैमिली के साथ आसानी से कहीं भी जा सकते हैं। अतः जिन लोगों की बड़ी फैमिली है उनके लिए 7 सीटर एक बेहतर ऑप्शन साबित होती है। बड़ी कारों की बढ़ती डिमांड के कारण अब कार निर्माण करने वाली कंपनियां भी बड़ी कारों को लांच करने लगी हैं।



इसी क्रम में अब बाजार में Citroen भी एंट्री करने वाली है। इसमें कंपनी आपको दो वेरिएंट C3 हैचबैक और C5 एयरक्रॉस प्रदान कर रही है। यह कार C3 हैचबैक पर बेस्ड होगी। इसका मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga से होगा। आइये अब आपको इसके ख़ास फीचर्स के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़े: Hyundai Exter के इन दो पॉपुलर वेरिएंट को 1 लाख रूपये देकर बनाये अपना, Fronx को दे रही है कड़ी टक्कर

Citroen New 7 Seater के ख़ास फीचर्स Features

टेस्ट ड्राइव के दौरान इस कार को देखा गया है। इसके बारे में कुछ बातें पता लगी हैं। जिनमें पता लगा है की इसके व्हील 17 इंच के स्थान पर 16 इंच के हैं। यह Citroen C3 से कुछ बा दी भी है। अतः यह माना जा रहा है कि इसमें केबिन स्पेस भी बड़ा ही मिलेगा। इसके चारों ओर प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, ग्लास एरिया, लंबा रियर ओवरहैंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़े: TVS Ronin 225 Special Edition आ रही है बुलेट का खेल ख़त्म करने मात्र इतनी कम कीमत में

सिट्रोएन 7-सीटर एमपीवी Citroen 7-seater MPV2023 Citroen 7 Seater Premium SUV | Citroen C3 | Citroen 7 Seater | Cheapest 7 Seater SUV In World ? - YouTube

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लांच के बाद Citroen की नई 7-सीटर एमपीवी बाजार में उपलब्ध Renault Triber से मुकाबला करेगी। इस नई कार का नाम C3 Aircross हो सकता है। इस कार का लुक सिट्रोएन सी3 से थोड़ा भिन्न होगा। इस कार में बंपर, फॉग लैंप असेंबली और फ्रंट ग्रिल सहित कई अन्य बदलाव देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़े: Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra फोल्डेबल स्मार्टफोन 10 हजार रुपये हुए सस्ते

सिट्रोएन 7-सीटर एमपीवी का पावरट्रेन Powertrain of Citroen 7-seater MPV

इस गाड़ी में कंपनी आपको 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प प्रदान कर रही है। यही इंजन C3 हैचबैक में भी देखने को मिलता है। 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक आदि फीचर्स तथा सुविधाएं देखने को मिलती हैं।

INN24 ADMIN

The Admin account represents the management and publishing authority of INN24 News. The platform is operated and supervised from Bilaspur, Chhattisgarh, India, ensuring compliance with editorial standards, transparency policies, and responsible digital publishing practices. INN24 News is managed under the ownership of Orbit Media Group, with the Admin responsible for overseeing content publication, editorial coordination, and platform integrity. This account is used strictly for administrative and publishing purposes and does not represent individual opinion or authorship unless explicitly mentioned.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *