अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ सतनाम युवा संगठन (CSS) ग्रुप सेजबहार का रायपुर अंबेडकर चौक में सम्मानित किया गया
14 अप्रैल विश्व रत्ना संविधान रत्ना डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में हमारे छत्तीसगढ़ सतनाम युवा संगठन (CSS) ग्रुप सेजबहार का रायपुर अंबेडकर चौक में सम्मानित किया गया.
विश्व की सबसे बड़ी जयंती , भारतीय संविधान के निर्माता , भारत रत्न से सम्मानित , 9 भाषाओं का ज्ञान रखने वाले , 32 डिग्री , 1 अप्रैल 1935 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI ) की स्थापना में अहम भूमिका निभाने वाले 11 अप्रैल 1947 को हिंदू कोड बिल पेश कर महिलाओं को संपत्ति में बराबर का हक दिलवाने वाले , 20 मार्च 1927 में महाड़ सत्याग्रह कर सामूहिक स्थान में दलितों को पानी पीने का हक दिलवाने वाले , महान महानायक , महामानव , भारतीय बहुज्ञ , विधिवेक्ता , अर्थशास्त्री , राजनीतिज्ञ , अधिवक्ता , शिक्षाविद , दार्शनिक , लेखक , पत्रकार , समाजशास्त्री , धर्मशास्त्री , मानवविज्ञानी , इतिहासविद , प्रोफेसर , संपादक , समाज सुधारक , स्वतंत्र भारत के प्रथम न्याय मंत्री , बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वी जयंती की बहुत बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दी इस अवसर पर भुवेश कोशले, राहुल महेश्वरी, प्रवीण महेश्वरी, तुलेश कुर्रे, पन्नालाल डहरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे.