AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeRaipurTaza Khabar

CG Crime News : निखिल चंद्राकर के 2 गुर्गे गिरफ्तार, रेप केस का सबूत मिटाने में लगे थे

Raipur: कोयला तस्करी स्कैम गैंग का एक सदस्य निखिल चंद्राकर जो खुद अपराधियों का एक गैंग चलाता हैं जिसका सरगना निखिल चंद्राकर है। निखिल चंद्राकर के निर्देश पर उसके गैंग के दो सदस्यों नीलेश सरवय्या उर्फ मोंटी औऱ गणेश वर्मा उर्फ गोलू द्वारा मिलकर पीड़िता युवती जो कि निखिल द्वारा पीड़िता पर किये गए धारा 376 औऱ 377 का शिकार थी, के अपराध के मेडिकल रिकॉर्ड के सबूत मिटाने औऱ युवती के मार्कशीट आदि गायब करने की नीयत से ताकि वह कहीं नौकरी के लिए एप्लाई भी ना कर सके पीड़िता की अनुपस्थिती में मास्टर चाबी से ताला खोलकर चोरी की गई।

परन्तु इन शातिर अपराधियों को पता नही था कि वहाँ सीसीटीवी लगा है जिसमें उनका अपराध रिकॉर्ड हो रहा है।

CG Crime News : निखिल चंद्राकर के 2 गुर्गे गिरफ्तार, रेप केस का सबूत मिटाने में लगे थे

इसी के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। सीएसपी केसरी नंदन औऱ थाना खम्हारडीह के थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा के साथ सभी स्टॉक की तारीफ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *