AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateNationalTaza Khabarदेश

केरल में PM मोदी की सुरक्षा के लिए लगाई गई रस्सी में फंसकर बाइक सवार की मौत

केरल के कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम के तहत बांधी गई एक रस्सी में फंसकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। रविवार रात साढ़े 10 बजे हुए इस हादसे में वडुथाला के रहने वाले मनोज उन्नी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उन्नी को पास के एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।





उन्नी के परिवार का कहना है कि बिना किसी चेतावनी के सड़क पर रस्सी बांध दी गई और रात में रस्सी को देख पाना बेहद मुश्किल था। मृतक के एक रिश्तेदार ने संवाददाताओं को बताया, ”प्रधानमंत्री के दौरे के लिए सुरक्षा इंतजाम के तहत रस्सी बांधी गई थी। रात के वक्त रस्सी दिखे, इसके लिए न तो कोई फीता बांधा गया था और ही कोई संकेत चिह्न लगाया गया था।”

केरल में PM मोदी की सुरक्षा के लिए लगाई गई रस्सी में फंसकर बाइक सवार की मौत

प्रधानमंत्री मोदी आज केरल में भाजपा के चुनाव प्रचार के दौरान दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।  पहली अलाथुर सुबह 11 बजे और दूसरी अत्तिंगल दोपहर दो बजे होगी। सूत्रों ने कहा कि 26 अप्रैल के चुनावों के लिए भाजपा के लिए समर्थन बढ़ाने के उद्देश्य से, वह 15 अप्रैल को दो जिलों में से प्रत्येक में दो सार्वजनिक बैठकों में भाग लेंगे। यह पीएम मोदी का केरल का छठा दौरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *