Chhattisgarh Covid-19 : प्रदेश में कोरोना का कहर, आज मिले इतने नए मरीज…
छत्तीसगढ़ के लगभग 25 जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए है

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। जिला प्रशासन ने इसके रोकथाम के लिए गाइडलाइन भी जारी किए है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से रोजाना 71 से ज्यादा मरीज मिल रहे है। अगर समय रहते इसके रोकथाम के लिए सख्त कदम नहीं उठाए गए तो मामला बिगड़ सकता है। छत्तीसगढ़ के लगभग 25 जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए है। देशभर में भी रोजना कोविड के 4 हजार से ज्यादा मामले आ रहे है। ऐसे में आम जन को हर स्थिति एहतियात बरतने की जरुरुत है।
बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 71 नए मरीज मिले है। आज कुल 1046 सैंम्पलों की जांच हुई है। वहीं 135 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत घर भी लौट गए है। छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 6.79 प्रतिशत हो गया है।
आज 71 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान हुई और 135 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/zchAwHZtWN
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 30, 2023