Chhattisgarh

Chhattisgarh CM विष्णुदेव साय का जवान look, पहले जवानों को परोसा खाना फिर किया Dinner

जगदलपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने बस्तर दौरे के दौरान बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के बाद सोमवार को देर शाम सेड़वा में स्थित सीआरपीएफ 241 बस्तरिया बटालियन के हेड क्वार्टर में पहुंचे. मुख्यमंत्री ने जवानों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें उपहार भेंट किया.

मुख्यमंत्री साय के बटालियन हेड क्वार्टर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने सीआरपीएफ की वर्दी पहनकर बटालियन में पदस्थ जवानों और अधिकारियों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की. इस अवसर पर बटालियन में तैनात सीआरपीएफ की महिला व पुरुष कमांडो ने सांस्कृतिक पेश किया.

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने जवानों को खाना परोसने के साथ उनके साथ भोजन भी किया, जिसके बाद उन्होंने सीआरपीएफ कैम्प में रात्रि विश्राम किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ डीजीपी अशोक जुनेजा, बस्तर आईजी सुंदरराज पी, बस्तर कलेक्टर, बस्तर एसपी के साथ तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.

Chhattisgarh CM विष्णुदेव साय का जवान look, पहले जवानों को परोसा खाना फिर किया Dinner

आज करेंगे मां दंतेश्वरी के दर्शन

आज 19 नवम्बर को सीएम कैम्प से निकलकर सुबह 10 बजे केशलूर आईटीआई के नजदीक बने हेलीपैड से दंतेवाड़ा जिले के लिए रवाना होंगे. और दंतेवाड़ा जिले में दंतेश्वरी देवी के मंदिर पहुंचेंगे. जहां पूजा अर्चना करने के बाद राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *