AAj Tak Ki khabarChhattisgarhRaipur

Chhattisgarh: कृषि यंत्र एवं मशीनरी परियोजना का 38 वां वार्षिक कार्यशाला आज से प्रारंभ..देश भर के 27 केन्द्रों से कृषि अभियांत्रिकी के वैज्ञानिक होंगे शामिल

रायपुर, । भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 8 से 10 जनवरी, 2024 तक अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (कृषि उपकरणों एवं मशीनरी) की 38वीं वार्षिक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारंभ 08 जनवरी को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक (कृषि अभियांत्रिकी) डॉ. एस. एन. झा करेंगे। कार्यक्रम में भोपाल स्थित केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान के निदेशक डॉ. सी.आर. मेहता तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहायक उपनिदेशक (कृषि अभियांत्रिकी) डॉ. के.पी. सिंह एवं अखिल भारतीय कृषि यंत्र एवं मशीनरी परियोजना के परियोजना समन्वयक डॉ. के एन अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगे। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से संचालक अनुसंधान सेवायें डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, निदेशक विस्तार सेवायें डॉ. अजय वर्मा, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. विनय पाण्डेय भी भाग लेंगे। इस तीन दिवसीय वार्षिक कार्यशाला के प्रमुख विशेषज्ञ के रूप में पंजाब राव देशमुख कृषि विद्यापीठ के पूर्व कुलपति एवं फार्म मशीनरी के विशेषज्ञ डॉ. सी.एम मायंडे उपस्थित रहेंगे एवं प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे।

इस कार्यशाला में पूरे देश के विभिन्न 27 केन्द्रों में किए गए अनुसंधान, यंत्रों का डिजाइन, विकास, निर्माण एवं उनके प्रशिक्षण संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाएंगे तथा विभिन्न क्षेत्रों के निजी संस्थान/कृषि यंत्र निर्मातागण के सहयोग हेतु विचार विमर्श किया जाएगा। ज्ञात हो कि फसल उत्पादन एवं उत्पादकता के लिए कृषि यंत्रीकरण एक आवश्यकता है ताकि सभी कार्य समय पर पूर्ण क्षमता के साथ सम्पन्न हो सके। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में इस परियोजना का संचालन विगत 8 वर्षां से प्रमुख अन्वेषक एवं कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ. आर.के. नायक एवं विभाग अध्यक्ष डॉ ए.के. दवे के निर्देशन में किया जा रहा है। रायपुर केन्द्र द्वारा इस परियोजना के तहत विभिन्न उन्नत कृषि यंत्रों का परीक्षण एवं विकास कार्य किया गया जा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *