Mungeli News : जिले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई… शोभायात्रा में नृत्य व झांकी रहे आकर्षण का केन्द्र,मंदिरों में आधी रात प्रकट हुए नंदलाला…. देखें VIDEO
लोरमी /मुंगेली,श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। घर-घर श्रीकृष्ण जन्म की झांकी सजाई गई। राधा कृष्ण मंदिर जगत्राथ मंदिर, में पूजन-अर्चन सहित विविध सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर में सदर बाजार सहित प्रमुख बाजारों व चौक-चौराहों, गलियों व नुक्कड़ों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई। सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित किए गए, वहीं घरों में भी लोग अपने बच्चों को राधा-कृष्ण की तरह तैयार कर उनका फोटोशूट करवाए।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय द्वारिकाधीश यादव विधायक खल्लारी एवं अध्यक्षता राम प्रकाश यादव ने किया।द्वारिकाधीश यादव ने कहा*समाज को संबोधित करते हुए समाज को एकजुट रहने का संदेश दिए अपने बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया समाज संगठित रहे व्यापार की ओर एवं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर कलेक्टर, एसपी, जज,वकील बनने के लिए प्रेरित करें एवं राजनीतिक क्षेत्र से भी जुड़े पूरे छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार पूरे यादव समाज द्वारा लगातार मांग किया जा रहा है कि निर्दोष हमारे समाज की विधायक माननीय देवेंद्र यादव जी को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग । श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर माननीय यादव जी ने भी यह मांग रखी।समाज को संबोधित करते हुए संजय यादव राम प्रकाश यादव परसादी यादव ने कहा आज पूरा लोरमी जय माधव जय यादव की गूंज से भर गया।कि भगवान श्रीकृष्ण ने यादव कुल में जन्म लेकर सभी यादवों को गौ पालक के रूप में उपकृत किया है।
यादव समाज लोरमी जिला मुंगेली ने शोभायात्रा में किया शस्त्र प्रदर्शन
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यादव समाज द्वारा सोमवार को सुबह 11 बजे लोरमी मानस मंच से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में जीवंत झांकी के साथ 100 से अधिक की संख्या में रावत नाच दल ने आकर्षक नृत्य पेश किया। छोटे बच्चों की राधा-कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। युवाओं ने शस्त्रों के साथ शौर्य प्रदर्शन किया। शोभायात्रा में शामिल लोगों को विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से शीतल पेय, फल व मिष्टान वितरित किए गए। जिसमें समाज के बुजुर्ग देवान दीवान गोटिया का सम्मान किया गया। यादव समाज के शोभा यात्रा का जगह-जगह नगर वाशियो के द्वारा स्वागत किया गया तत्पक्षात लड्डू खिलाकर एवं लीची का जूस पिला कर जलपान कराया गया।
झांकियों के साथ यादव समाज की शोभायात्रा
यादव समाज की शोभायात्रा का पूरे रास्तेभर जगह-जगह स्वागत किया गया। विभिन्न समाजों व संगठनों की ओर से राधा-कृष्ण की झांकियों व समाज प्रमुखों का फूल, मालाओं से स्वागत किया गया। वहीं शोभायात्रा में शामिल।
गीत-नृत्य की प्रस्तुति
राधा-कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही
यादव समाज के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमीं पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। राधा- कृष्ण की जीवंत झांकियां, पारंपरिक रावत नाच के साथ हाथ में पीले ध्वज लेकर समाज के युवा व महिलाओं ने उत्साह दिखाया। यादव समाज की ओर से शोभायात्रा की मानस मंच लोरमी से आरंभ हुई। समाज प्रमुखों की अगुवाई में समाज के हजारों लोग शहर सहित आसपास से इसमें शामिल हुए। हाथ में पीले ध्वज, लेकर समाज के युवा व महिलाएं चल रही थी। डीजे, धुमाल के साथ पारंपरिक गड़वा बाजा के साथ राउत नाच का प्रदर्शन पूरे रास्ते भर किया गया। महिलाएं पीली साड़ी एवं पुरुष पीला कुर्ता धारण किए हुए थे जो काफी आकर्षक रहा। मानस मंच से शोभायात्रा आरंभ होकर से शिवघाट , गुरुकुल स्कूल , शिवघाट महामाया मंदिर फोब्बारा चौक ,चार खम्भा मुंगेली चौक पुराना बस स्टैंड पहुंचकर समाप्त हुई। यहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का समाज के लोगों ने आनंद लिया। कार्यक्रम में विधायक द्वारिकाधीश यादव संजय यादव परसादी यादव राम प्रकाश यादव कृष्ण यादव मोती यादव धनीराम, मुंगेली,नरेश यादव देवी शंकर यादव दुर्गा यादव बिंदू यादव सूरज यादव कृष्णा यादव धपई महेंद्र यादव रूपचंद यादव मंतरामयादव बिहारी यादव तोरण यादव बोधिराम यादव अंकालू यादव फूल चंद यादव सरजू, यादव जगेशर यादव संजय यादव दशरंगपुर, यादव चंद्रशेखर यादव ,ओमप्रकाश यादव सतीश यादव मकराल यादव विनय यादव शिवम यादव वीरेंद्र यादव , विजय यादव अनिकेत, संजू यादव लोहड़िया लक्की यादव अमित यादव बलदेव यादव रामभज यादव राजेश यादव रजनीश यादव राजकमल यादव अभय यादव पृथ्वी यादव ,लखन यादव शिवशंकर यादव,मनहरण यादव, योगेंद्र यादव चैत राम यादव नोहर यादव,सोनू यादव रोहित यादव कुंदन यादव भोला यादव बली यादव बड़ी संख्या में यादव उपस्थित हुए। मंच सनचालन तोरण यादव मोती यादव ने किया।