कुसमुंडा निवासी ठेकेदार की रायगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका


कुसमुंडा निवासी ठेकेदार की रायगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका..

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती निवासी संतोष कुमार उम्र 42 वर्ष की बीते सोमवार को रायगढ़ जिले के किरोड़ीमनगर क्षेत्र में मौत हो गई।
प्राथमिक रूप से मिली जानकारी रायगढ़ जिले में किरोड़ीमनगर के उच्चभिट्ठी इलाके में चौथी लाइन निर्माण का काम चल रहा है। संतोष यहां आर एस आर नामक कंपनी में सुपर वायजर का काम करता है। संतोष सीमेंट मिक्सर मशीन के पास कुछ काम कर रहा था,इस दौरान एकाएक मिक्सर मशीन के चालू होने से संतोष मशीन के पहियों के नीचे आ गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। परिजनों ने बताया कि संतोष ठेकेदार राधेश्याम के अंडर में खरसिया में सुपर वायजर का काम करता था, मिक्सर मशीन में वह कैसे दब गया यह समझ से परे है,उन्होंने इसे हादसा नही हत्या बताया है। वहीं पुलिस के अनुसार संतोष 11 बजे रेलवे ट्रैक के किनारे मिक्सर मशीन में सीमेंट, रेत और पानी डालकर तैयार किया जा रहा था। इस दौरान अचानक मिक्सर मशीन चालू हो गया और पास में खड़े संतोष कुमार से टकरा गया। संतोष नीचे गिरा और मिक्सर मशीन का पहिया उस पर चढ़ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद काम कर रहे बाकी मजदूरों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया है। इधर रात होने की वजह से परिजन वापस कोरबा लौट आए आज शव को लेने के लिए रायगढ़ रवाना हुए है। परिजनों का कहना है की घटनास्थल में जिस तरह से दुर्घटनाकारित वाहन खड़ा है, यह हादसा नही हत्या है, वास्तविकता को दबाने की कोशिश की जा रही है। पूरे मामले को निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
कोरबा में हाथी की समझदारी का एक सुंदर वीडियो,जानिए क्यों हाथी को कहा जाता है सबसे अधिक बुद्धिशाली…