AAj Tak Ki khabarChhattisgarhRaipurTaza Khabar

CG Train Cancelled : आज 25 गाड़ियों का ठहराव उरकुरा में, मेमू, लोकल समेत 20 से ज्यादा गाड़िया रद्द, यहाँ देखें पूरी फेहरिस्त

रायपुर रेलवे स्टेशन में चल रहे आधुनिकीकरण कार्य के कारण आज एसईसीआर का रेल संचालन पूरब तरह प्रभावित रहेगा। रेलवे की तरफ से जानकारी के मुताबिक आज 25 पैसेंजर गाड़ियों का ठहराव रायपुर के बजाये उरकुरा स्टेशन में किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उरकुरा से रायपुर तक बसों का सञ्चालन किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त 20 गाड़ियों को रद्द कर दिया गया हैं। इनमे ज्यादातर लोकल और पैसेंजर और कम दूरी की गाड़ियां हैं। इसी तरह से ज्यादातर गाड़ियों का मार्ग भी परिवर्तित कर दिया गया हैं।

रद्द होने वाली गाडियां

1) दिनांक 04 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 04 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
3) दिनांक 04 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
4) दिनांक 04 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08725 रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
5) दिनांक 05, 07, 08 एवं 10 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
6) दिनांक 05, 07, 08 एवं 10 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
7) दिनांक 05 मई, 2023 को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।

8) दिनांक 09 एवं 10 मई, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08703/ 08704 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
9) दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08707/ 08708 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
10) दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08717/ 08718 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
11) दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08725/ 08726 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
12) दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर एवं रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर एवं 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
13) दिनांक 09 मई, 2023 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
14) दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
15) दिनांक 04 से 09 मई, 2023 तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।

16) दिनांक 05 से 10 मई, 2023 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08278 रायपुर-टिटलागढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
17) दिनांक 08 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
18) दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18529 दुर्ग- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
19) दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
20) दिनांक 10 मई, 2023 को जूनागढ़ रोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडियां

1) दिनांक 04 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस गोंदिया –जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी।
2) दिनांक 04 मई, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस उरकुरा होकर रवाना होगी ।
3) दिनांक 04 मई, 2023 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस उरकुरा होकर रवाना होगी।

4) दिनांक 04 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18240 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा।
5) दिनांक 05 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा।
6) दिनांक 09 मई, 2023 को से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं उरकुरा स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा।
7) दिनांक 08 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12994 पूरी- गांधीधाम एक्सप्रेस सम्बलपुर-झारसुगूढ-बिलासपुर-उरकुरा होकर रवाना होगी।
8) दिनांक 08 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस सम्बलपुर-झारसुगूढ-बिलासपुर-उरकुरा होकर रवाना होगी।
9) दिनांक 08 मई, 2023 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12844 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस उरकुरा –बिलासपुर-झारसुगूढ होकर रवाना होगी।
10) दिनांक 08 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22848 मुंबई-विशाखापटनम एक्सप्रेस बिलासपुर-झारसुगूढ होकर रवाना होगी।

11) दिनांक 04 से 09 मई, 2023 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस नैनपुर –जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी।
12) दिनांक 03 से 08 मई, 2023 को बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस कटनी –जबलपुर –नैनपुर होकर रवाना होगी।
13) दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस गोंदिया –जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी।
14) दिनांक 09 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस कटनी –जबलपुर –गोंदिया होकर रवाना होगी।
15) दिनांक 09 मई, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड – सम्बलपुर –टिटलागढ़ होकर रवाना होगी।
16) दिनांक 09 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन विजयवाड़ा – बल्हारशाह-नागपुर होकर रवाना होगी।
17) दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17481 बिलासपुर –तिरुपति एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड – सम्बलपुर –टिटलागढ़ होकर रवाना होगी।
18) दिनांक 09 मई, 2023 को सूरत से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22828 सूरत –पूरी एक्सप्रेस उरकुरा-बिलासपुर – झारसुगुड़ा होकर रवाना होगी।
19) दिनांक 08 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12994 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस सम्बलपुर – झारसुगुड़ा रोड -बिलासपुर -उरकुरा- होकर रवाना होगी।

20) दिनांक 08 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस सम्बलपुर – झारसुगुड़ा रोड -बिलासपुर -उरकुरा- होकर रवाना होगी।

PRITI SINGH

Editor and Author with 5 Years Experience in INN24 News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button