BollywoodEntertainmentमनोरजन

बुढ़ापे में 49 साल की Karishma Kapoor की शादी का वीडियो हुआ वायरल शादी में तब्बू ने लगाए चार चांद तो मलाइका भी नही किसी से कम देखे Video…

बुढ़ापे में 49 साल की Karishma Kapoor की शादी का वीडियो हुआ वायरल शादी में तब्बू ने लगाए चार चांद तो मलाइका भी नही किसी से कम देखे Video… बी टाउन में किसी भी सेलिब्रिटी की शादी हो या कोई भी फंक्शन हो सभी कलाकार उसमें शिरकत करने पहुंचते हैं. ठीक इसी तरह जब 2003 में करिश्मा कपूर की शादी हुई, तो इसमें भी बड़े से बड़े कलाकार ने शिरकत की और उनकी शादी में रंग जमाया.



दरअसल इन दोनों करिश्मा कपूर की शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और उसमें नजर आ रहे हैं शादी में शिरकत करने वाले बॉलीवुड सितारे. एक तरफ जहां श्रीदेवी हाथों में मेहंदी लगाती नजर आईं, तो तब्बू खुशी से झूम उठीं. आइए आपको भी दिखाते हैं करिश्मा कपूर की शादी का ये पुराना वीडियो, जिसमें अपने पसंदीदा एक्टर्स को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे, क्योंकि ये इतने डिफरेंट नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़े :-Aadhar Card Loan: यहाँ मिलेगा सिर्फ आधार कार्ड से ही 50 लाख रूपये तक का लोन जिसमे सरकार करेंगी 35% माफ़ ऐसे करे Apply

इन सितारों ने शादी में लगाए चार चाँद 

इसके अलावा जैकी श्रॉफ भी करिश्मा की शादी में शिरकत करने पहुंचे. लेकिन तब्बू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वो बहुत खुश नजर आईं  और करिश्मा कपूर को प्यार से गले लगाया. इसके अलावा छोटी सी जहान्वी कपूर भी इस वीडियो में नजर आ रही हैं. वहीं उनकी मम्मी यानी कि लीजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी भी हाथों में मेहंदी लगवाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में अरबाज खान, सोहेल खान, विवेक ओबेरॉय और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे एक्टर्स भी दिखें. हालांकि इस शादी में दो ऐसे सेलिब्रिटीज भी नजर आए जिन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. अब बात कर रहे हैं अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा की जिन्हें  पहचानने में पसीने छूट जाएंगे.

Karishma Kapoor’s wedding video

इंस्टाग्राम पर editss_and_more नाम से बने पेज पर करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि करिश्मा कपूर सबसे पहले अक्षय कुमार से जाकर गले लग रही हैं. उनके साथ उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना भी हैं. इसके बाद दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी भी उनकी शादी में पहुंचे. गोविंदा का अंदाज भी सभी को बहुत पसंद आया और वो करिश्मा की शादी में सलमान खान से गले मिलते नजर आए.

बुढ़ापे में 49 साल की Karishma Kapoor की शादी का वीडियो हुआ वायरल शादी में तब्बू ने लगाए चार चांद तो मलाइका भी नही किसी से कम देखे Video…

करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, कि करिश्मा कपूर ने 2003 में दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे समायरा और कियान है. लेकिन शादी के 13 साल बाद ही करिश्मा और संजय का तलाक हो गया, इस दौरान करिश्मा ने संजय पर गंभीर आरोप तक लगाए थे. आज करिश्मा कपूर अपने बच्चों के साथ अपनी जिंदगी की रही हैं और संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से दूसरी शादी कर ली है.

डिस्क्लैमर :- यहाँ दी गयी सम्पूर्ण जानकारी इंटरनेट द्वारा ली गयी है inn24news इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता।

यह भी पढ़े :-रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी बैकअप से लैस के साथ आ गया Oppo का A78 5G स्मार्टफोन कातिलाना लुक के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *