AAj Tak Ki khabarBollywoodEntertainmentIndia News UpdateTaza Khabar

‘डर है तो क्या चुप रहोगे’, कुमार सानू ने कोलकाता रेप-मर्डर केस पर कही बड़ी बात, वीडियो हुआ वायरल

मशहूर गायक कुमार सानू हाल ही में भयावह कोलकाता बलात्कार और हत्या मामले को लेकर खुलकर बात की और इतना ही नहीं उन्होंने कुछ लोगों को जमकर लताड़ भी गई है। उन्होंने कोलकाता रेप-मर्डर केस पर चुप्पी रखने वाले हस्तियों की आलोचना भी की है। इस घटना को लेकर वेस्ट बंगाल में विरोध हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स तक ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना को लेकर गुस्सा जताया है। इसी बीच अब कुमार सानू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इस बारे में बात करते हुए काफी दुखी लग रहे हैं।




सेलिब्रिटीज में हिम्मत नहीं

एक्स पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुमार ने बताया कि कैसे बॉलीवुड सेलेब्स ने कोलकाता बलात्कार और हत्या मामले के बारे में अभी तक कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा, ‘कोलकाता में जो कांड हुआ उसमें हमारे बॉलीवुड नहीं, टॉलीवुड बोलता है, टॉलीवुड के कौन से लोग आए बाहर निकल के। मेरको एक का नाम बोलिए, ये लोग कोई रिस्पॉन्स नहीं दे रहे हैं। डर है… हम बोलेगा तो उसके बाद क्या होगा ये जो बाद वाला सोच, ये इन लोगों को खाया जाता है। इनके अंदर कोई हिम्मत, हिम्मत कुछ है ही नहीं।’

कोलकाता दुष्कर्म कांड पर इमोशनल हुए कुमार सानू

कुमार सानू ने आगे कहा, ‘सेलेब्स को इस बारे में बात करने में शर्म आती है। जब मुझे इस घटना के बारे में पता चला था तो मैंने पहले दिन ही अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस मुद्दे को उजागर किया था। देखो जो सच है उसको बोलना पड़ेगा, वरना झूठ आपके घर में आ जाएगा’ आगे उन्होंने कहा, ‘मैं कलकत्ता के लोगों से यह कहना चाहता हूं कि यह ऐसी स्थितियों को स्वीकार करने का समय नहीं है। इसलिए अगर आप अभी इसके बारे में नहीं सोचेंगे तो यह आपके घर तक पहुंच जाएगा।’

‘डर है तो क्या चुप रहोगे’, कुमार सानू ने कोलकाता रेप-मर्डर केस पर कही बड़ी बात, वीडियो हुआ वायरल

कोलकाता रेप-मर्डर केस

शुक्रवार, 9 अगस्त को कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल के लेक्चर हॉल में ड्यूटी पर तैनात महिला (पीजीटी) डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला था। कोलकाता रेप-मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *