BREAKING/ SECL में सुरक्षा को लेकर फिर से बड़ी चूक,एक ही सप्ताह में आगजनी की तीसरी बड़ी घटना,धूं धूं कर जल गई ट्रक…..
मनीष महंत - कुसमुंडा प्रतिनिधि /
BREAKING/ SECL में सुरक्षा को लेकर फिर से बड़ी चूक,एक ही सप्ताह में आगजनी की तीसरी बड़ी घटना,धूं धूं कर जल गई ट्रक…..
SECL में सुरक्षा को लेकर फिर से बड़ी चूक,एक ही सप्ताह में आगजनी की तीसरी बड़ी घटना,धूं धूं कर जल गई ट्रक…..पहले देखें आगजनी की वीडियो…
कोरबा – SECL की खदानों में ३ दिसंबर तक सुरक्षा पखवाड़ा चल रहा है,ऐसे में खदानों के साधन संसाधनों की सुरक्षा में किस तरह की भारी चूक देखने को मिल रही है,इसका अंदाजा आज फिर हुई ताजा आगजनी की घटनाक्रम से लगाया जा सकता है। कुसमुण्डा खदान में सुरक्षा पखवाड़ा के बीच महज दो दिन में दूसरी आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार ओबी (मिट्टी) कटिंग का कार्य कर रही ठेका कम्पनी गोदावरी डीफी जेवी के रात्रि पाली में 32 नम्बर टिपर ब्रेकडाउन थी तथा पार्किंग में खड़ी थी, अचानक लगभग आज शनिवार की तड़के सुबह 3 बजे गाड़ी से धुआं निकलने लगा ,धुंआ आग में तबदील होते देर नही लगी और गाड़ी धु धु कर गाड़ी जलने लगी। गनीमत यह रहा की गाड़ी के अंदर कोई व्यक्ति नहीं था। अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी
Also Read:- अब लाड़ली बहने और दीदीया भी बनेगी लखपति, महिला SHGs को मिलेंगे 15 हजार Agri Drone
आग की लपटों को देख आग बुझाने का प्रयास किया गया, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,परंतु ट्रक के सामने का हिस्सा केबिन पूरी तरह जल कर खाक हो गया। ये आगजनी कैसे हुई,आग किसी फाल्ट से लगी या किसी शरारती तत्व द्वारा लगाई गई है इस पर संशय बना हुआ है। क्योंकि जब वाहन ब्रेक डाउन है और बंद है तो शॉर्ट सर्किट का चांस कम रहता है,अक्सर गाड़ी चालू रहने की स्थिति में ओवर हिट की वजह से आगजनी होती है,पर यहां ट्रक बंद होने की स्थिति में आगजनी जांच का विषय है। वहीं कुसमुंडा खदान में हुई दो आगजनी की घटना की सूचना कुसमुंडा पुलिस को नही दी गई है। आपको बता दें SECL कुसमुण्डा खदान में सुरक्षा पखवाड़ा का कार्यक्रम चल रहा है ,लेकिन इसी बीच सुरक्षा को लेकर कई बड़ी चूक सामने रही है। एक ओर जहां बुधवार की रात करोड़ों रुपए की फेस माइनर मशीन जलकर खाक हो गई वहीं महज २ दिन में फिर से आगजनी की घटना समझ से परे हैं। SECL कुसमुण्डा खदान में कोयला डिस्पेच करने लिए ठेका कम्पनी MPCC और SSSJV जैसे कम्पनी को दिया गया है। जिनके टिपर वाहन में AC नही है जिससे ड्राइवर गाड़ी कांच खोल कर खदान के अंदर गाड़ी चला रहे हैं ,जिससे कभी भी कोयले या पत्थर का बड़ा हिस्सा अंदर चले जाने पर बड़ी दुर्घटना घट सकती है ,भारी भरकम धूल डस्ट को झेलते हुए कोयला मजदूर मजबूर होकर अपने परिवार के पालन पोषण के लिए प्राइवेट कम्पनी में कार्य कर रहे हैं, SECL के सुरक्षा अधिकारी को यह मद्दे नजर रखना चाहिए
BREAKING/ SECL में सुरक्षा को लेकर फिर से बड़ी चूक,एक ही सप्ताह में आगजनी की तीसरी बड़ी घटना,धूं धूं कर जल गई ट्रक…..
एक सवाल और पैदा करता है की आय दिन आगजनी की घटना, भारी भरकम वाहनों का पलट जाना, कोयलाकर्मियों के साथ हो रहे हादसे SECL की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान हैं,ऐसे में एक के बाद एक घटना से सीख नही ले रही SECL कुसमुण्डा प्रबंधन अपने ही लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रही है । अब जरूरत है।आखिर खदान की सुरक्षा व्यवस्था कब मजबूत और बेहतर होगी..? आखिर खदान अंदर हादसे कब रुकेंगे…?
Also Read:- 1 रुपए का सिक्का आपको घर बैठे बनाएगा रातों-रात लकपति जाने पूरी डिटेल्स
1 रुपए का सिक्का आपको घर बैठे बनाएगा रातों-रात लकपति जाने पूरी डिटेल्स