BREAKING/कोरबा/मतदान केंद्र के पास सीएसपी ने जप्त किया साड़ियों का जखीरा….
ओम गवेल - 9300194100
कोरबा – जिले में आज 70 विधानसभाओं के लिए मतदान जारी है इसी बीच कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में एक कर से साड़ियों का जखीरा बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार कुसुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर स्थित प्राथमिक शाला में मतदान चल रहा है इसी दौरान मतदान केंद्र के बाहर दर्री सीएसपी राबिंशन गुड़िया और कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने एक मारुति इक्को कार CG 12 BK 1510 से साड़ियों का जखीरा बरामद किया है। पूछताछ में कर चालक ने साड़ी बेचने की बात कही परंतु साड़ी के विषय में किसी प्रकार का कोई भी दस्तावेज पेश नहीं करने पर पुलिस ने गाड़ी सहित साड़ी को जप्त कर कुसमुंडा थाने ले गई है जहां पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।