Chhattisgarh

BREAKING/ सीएम विष्णु देव साय ने राज्य के लगभग १२ लाख किसानों को बटन दबाकर एक साथ 3 हजार 7 सौ 16 करोड़ रुपए के बकाया बोनस राशि का किया वितरण…..

छत्तीसगढ़ के 11 लाख 76 हजार 815 लाख किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बटन दबाकर 3716 करोड़ 38 लाख 96 हजार रुपए किसानों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किए। किसानों को प्रति क्विंटल 300 रुपए की दर से बोनस राशि दी गई है।इससे पहले रायपुर के अभनपुर में बेंद्री गांव में हो रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को हम सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि, गांव-गांव सड़कें, किसान को क्रेडिट कार्ड अटल जी ने सोचा तो मिला। 2016-17 और 2017-18 का बोनस है बकाया – 8 लाख गरीबों को मकान की कार्रवाई शुरू करने के बाद साय सरकार मोदी की दूसरी गारंटी आज पूरी करने जा रही है। पिछली रमन सरकार में 300 रुपए प्रति क्विंटल धान बोनस देने का वादा किया गया था। लेकिन दो साल इसे नहीं दिया गया था।प्रदेश के किसानों का साल 2016-17 और 2017-18 का बोनस बकाया है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के लिए ‘मोदी की गारंटी 2023’ नाम से संकल्प पत्र जारी किया था। इसमें किसानों को बकाया धान के बोनस देने का वादा किया गया था। बीजेपी सरकार बनने पर कृषि उन्नति योजना शुरू होगी, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 के मूल्य से खरीदेंगे। इसका एकमुश्त भुगतान भी करेंगे।तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 रु प्रति मानक बोरा करेंगे। चरण पादुका योजना फिर से शुरू करेंगे। अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को 4500 रुपए का बोनस देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *