AAj Tak Ki khabar

नए कानून का विरोध,कुसमुंडा खदान में तीन दिन तक काम बंद हड़ताल करेंगे सभी ठेका कंपनी के चालक

BREAKING/नए कानून का विरोध, कुसमुंडा खदान में तीन दिन तक काम बंद हड़ताल करेंगे सभी ठेका कंपनी के चालकपहले देखें वीडियो…

कोरबा – बीते सप्ताह लोकसभा में तीन कानून पास हुए है। इसमें से एक हिट एंड रन कानून में सजा में बदलाव किया गया जिसमें कोई ड्राइवर एक्सीडेंट कर अगर मौके से भागता है तो ऐसी स्थिति में 10 साल तक की सजा या 10 लाख का जुर्माने का प्रावधान होगा। इस कानून को लेकर ड्राइवरों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। देश के अलग अलग हिस्सों में विरोध के स्वर उठने लगने है। आंदोलन हो रहे है। इसी कड़ी में जिले के कुसमुंडा खदान में नियोजित कंपनी नीलकंठ,गोदावरी,ट्रिपल एस जीवी के चालकों ने भी १ जनवरी २०२४ से ३ जनवरी तक काम बंद करते हुए वाहन नही चलाने का निर्णय लिया है। चालकों के हड़ताल में जाने से निश्चित रूप से को उत्पादन और डिस्पेच में बड़ा प्रभाव पड़ेगा। आपको पुनः बता दें कि पिछले हफ्ते लोकसभा में तीन कानून पास हुए है इसमे एक हिट एंड रन कानून में सजा में बदलाव किया गया जिसमें कोई ड्राइवर एक्सीडेंट कर अगर मौके से भागता है तो ऐसी स्थिति में 10 साल तक की सजा या 10 लाख का जुर्माने का प्रावधान होगा। इस दौरान कुसमुंडा चालक संघ के शुभचिंतक एस कुलकर्णी ने बताया mi कानून में मिलने वाली सजा के डर से ड्राइवर काम छोड़ने का मन बना रहे हैं, जिससे गाडी मालिको को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है,उन्होंने कहा कि कोई भी ड्राइवर जानबूझकर किसी का एक्सीडेंट नहीं करता है किंतु अनजाने में एक्सीडेंट होने के बाद यदि ड्राइवर मोके से फरार नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में भीड़ ड्राइवर के साथ कुछ भी अनहोनी कर सकती है, उसकी जवाबदेही किसकी होगी । सरकार को यह काला कानून वापस लेना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *