Automobile

Bluetooth कनेक्टिविटी के साथ Apache की बोलती बंद करने आ गई भारतीय बाजार में Bajaj की Pulsar N160 मॉडल फीचर्स और लुक में KTM का किया सूपड़ा साफ…

Bluetooth कनेक्टिविटी के साथ Apache की बोलती बंद करने आ गई भारतीय बाजार में Bajaj की Pulsar N160 मॉडल फीचर्स और लुक में KTM का किया सूपड़ा साफ…देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी मशहूर बाइक्स Pulsar N150 और Pulsar N160 को नए अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है.



अभी कुछ दिनों पहले ही इन दोनों बाइक्स को दिखाया गया था. Pulsar N150 की कीमत 1.18 लाख रुपये से लेकर 1.24 लाख रुपये के बीच है, जबकि Pulsar N160 मॉडल की कीमत 1.31 लाख रुपये से शुरू होकर 1.33 लाख रुपये तक जाती है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

Bajaj Pulsar N150 Bluetooth कनेक्टिविटी के साथ 

कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है. हालांकि इनके बेस वेरिएंट में पहले की ही तरह डिजिटल-एनालॉग डिस्प्ले मिलता है. Pulsar N150 के टॉप वेरिएंट में कंपनी ने LCD डैशबोर्ड दिया है, जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसमें फोन कॉल को एक्सेप्ट और डिक्लाइन करने की भी सुविधा मिलती है. यानी कि आपको बाइक चलाते वक्त कॉल नोटिफिकेशन मिलेगी और आप इसे रिसिव या रिजेक्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े :-Sukanya Samriddhi Yojana 2024: आपके भी घर की बेटियों का उज्जवल भविष्य के लिए खुला है सुकन्या समृद्धि खाता तो, जाने यह जरुरी खबर नहीं तो पड़ेगा पछताना

Bajaj Pulsar N150 ब्रेकिंग सिस्टम

प्रैक्टिकली ये बेहद ही उपयोगी फीचर है. इसके अलावा N150 में कंपनी ने पिछले पहियों में रियर डिस्क ब्रेक को भी शामिल किया है. ये बाइक सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है. Bajaj Pulsar N160 को कंपनी ने केवल डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ पेश किया है. बजाज पल्सर में ब्लूटूथ की सुविधा दी जा रही है.

Bajaj Pulsar N150 इंजन और परफॉर्मेंस

कंपनी ने दोनों बाइक्स में किसी भी तरह का कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है, Pulsar N150 में पहले की ही तरह 149.6 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 14 BHP की पावर और 13.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं Pulsar N160 में कंपनी ने 165 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है जो कि16 BHP की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Bajaj Pulsar N150 बाइक की ऑनरोड कीमत 

दिल्ली में डीलरशिप द्वारा संपर्क करने पर उन्होनें बताया कि, Pulsar N150 की ऑनरोड कीमत 1,46,202 रुपये और Pulsar N160 की ऑनरोड कीमत 1,59,779 रुपये है. दोनों बाइक्स के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. डीलरशिप पर दोनों बाइक्स की बुकिंग और डिलीवरी शुरू कर दी गई है. हालांकि ऑनरोड कीमतें अलग-अलग डीलरशिप और लोकेशन के अनुसार भिन्न हो सकती हैं.

यह भी पढ़े :-रॉकेट जैसे हवा से बात करने आ गई Hero की स्पोर्टी लुक Marvik 440 बाइक फीचर्स में KTM और Yamaha के छुड़ाए छक्के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *