छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट्स वेल्फेयर युनियन का ब्लाक स्तरीय मासिक बैठक सम्पन्न
बसना : छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट्स वेल्फेयर युनियन बसना का ब्लाक स्तरीय मासिक बैठक अम्बेडकर चौक स्थित बनारसी काम्प्लैक्स मे आयोजित किया गया ।यूनियन के जिलाध्यक्ष बलराज नायडू के गरिमामय आतिथ्य मे बैठक सम्पन्न हुआ। बलराज नायडू ने पत्रकार साथियों से कहा कि,संगठन का बैठक समय समय पर होते रहना चाहिए । मासिक बैठक के माध्यम से युनियन के साथियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सतत सम्पर्क व मेलजोल बना रहता है।
स्वस्थ पत्रकारिता के माध्यम से हम देश दुनियाँ की सभी सुख दुख की अहम
खबरों के साथ प्रशासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक प्रचारित प्रसारित करने मे सभी भाई सकारात्मक सहयोग के साथ मैत्री बनाये रखें ।हम शासन प्रशासन के चौथे स्तंभ माने जाते हैं, सुख दुःख मे पूर्ण निष्ठा के साथ ,संगठन के सभी बंधु एक दूसरे का पारदर्शिता के साथ साथ देवें।
प्रत्येक माह निश्चित समय सीमा में बैठक आयोजित करने पर पहल की गयी। इस समूह मे सभी पत्रकार साथीयों का सदैव स्वागत है।
संगठन का सकारात्मक कार्य प्रदेश स्तर पर सभी जगह चल रहा है । आप-हम सभी इस संगठन रूपी परिवार के सदस्य हैं । सभी सदस्यों के सुख- दु:ख मे सब को साथ देना है..साथ लेकर चलना है यही हमारा ध्येय है। आगामीे बैठक मे नये सदस्यों को सदस्यता कार्ड प्रदाय किया जाएगा। जिलाध्यक्ष बलराज नायडू ने बतायाकि, आगामी जून मे प्रदेशाध्यक्ष अमित गौतम जी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैया गोयल जी के नेतृत्व में युनियन का सम्मान समारोह आयोजित करने विस्तृत चर्चा की गयी।
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट्स वेल्फेयर युनियन का ब्लाक स्तरीय मासिक बैठक सम्पन्न
इस दौरान युनियन के जिलाध्यक्ष बलराज नायडू,रूपानंद साव, मुजम्मिल कादरी,अभय धृतलहरे, परशुराम केवर्त, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, सुकिशन कश्यप,त्रिवेन्द जगत,अनुराग नायक,मोहन साव, बसंत साहू,केशव साव, गोवर्धन केवर्त, कुलदीप दुबे,इब्राहिम कादरी उपस्थित रहे।