AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeRaipurTaza Khabar

Chhattisgarh : भाजयुमो नेता के साथ लूट, विरोध करने पर चाकू से हमले में दो घायल, वारदात CCTV में कैद

Raipur News : राजधानी में भाजयुमो नेता से लूटपाट की घटना हुई। चाकू की नोक पर लूटपाट को अंजाम दिया गया। विरोध करने पर भाजयुमो नेता के दो साथियों पर चाकू से हमला कर दिया गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसकी शिकायत डीडी नगर थाने में की गई। भाजयुमो नेता आकाश तिवारी जांजगीर चांपा के रहने वाले हैं। वह ग्रामीण उपाध्यक्ष हैं। घटना का सीसीटीवी सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डीडीनगर थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 1 नवंबर को रात 9:00 बजे अज्ञात तीन व्यक्ति स्कूटी में सवार होकर आए डंडा चाकू दिखाकर प्रार्थी का मोबाइल और पैसा चीन लगे इस दौरान प्रार्थी का दोस्त प्रशांत पांडे भी ऑफिस के बाहर खड़ा हुआ था प्रसाद ने इस बात का विरोध किया तो अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडे और चाकू हमला कर दिया। इसके बाद बदमाश वहां से आगे स्थित रेस्टोरेंट के पास रुके थे।

1
2
3
महावीर कोल वाशरी
5
6
previous arrow
next arrow

Chhattisgarh : भाजयुमो नेता के साथ लूट, विरोध करने पर चाकू से हमले में दो घायल, वारदात CCTV में कैद

इस दौरान जो व्यक्ति 10 हजार रुपए और मोबाइल लूटा था वह भागने लगा। इसके बाद कुछ दूर जाकर वह प्रार्थी और उसके साथ ही का इंतजार करने लगा। जब पकड़ने गए तो अपने पास रखें चाकू से हमला कर दिया। जिससे प्रशांत और शिवम को चोट आई है। इसकी सूचना डीडी नगर थाना को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *