जिला पत्रकार संघ का दिवाली मिलन कार्यक्रम आयोजित
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
आज जिला पत्रकार संघ, शक्ति का दिवाली मिलन कार्यक्रम स्थानीय विश्राम गृह के सभाकक्ष में आयोजित किया गया जिसमें नवीन सदस्यों सहित पदाधिकारियों ने परिचय देते हुए परस्पर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी।
जिला पत्रकार संघ के संरक्षक एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल के आतिथ्य एवं अध्यक्ष तपेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित दीपावली मिलन पर अधिवक्ता चितरंजय ने कहा कि आज पत्रकार बंधु विपरीत परिस्थितियों में भी बिना शासकीय सहयोग के शासन की योजनाओं की धरातल पर उतारने मॉनिटरिंग आदि में सहयोग देते हैं जहां पत्रकारों को कई बार अप्रिय स्थिति का भी सामना करना पड़ता है, इन परिस्थितियों में प्रदेश सरकार के द्वारा उनके हित में पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाना अपरिहार्य है । साथ ही नवीन जिला सक्ती में आवासहीन पत्रकारों को आवास सुविधा उपलब्ध होना चाहिए ।
जिला अध्यक्ष तपेश शर्मा ने संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए 24 नवंबर तक आई डी,फोटो, आधार कार्ड व सदस्यता शुल्क सहित सदस्यता फार्म भर सदस्यता प्राप्त करने का आग्रह किया तो वहीं कार्यक्रम का संचालन सचिव महेंद्र बरेठ ने किया तथा आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष राम अवतार साहू ने किया।
साथ ही आज निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही जिला पत्रकार संघ की ओर से विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर शक्ति कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। इन पलों में उदय मधुकर, योम लहरे, नितिन शुक्ला, जी के कुर्रे, बसंत कुमार धीरज, रामकुमार मनहर,विजय धीरहे, साखीदास महंत, सहदेव महंत आदि पत्रकार बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति रही।