Taza Khabar

Bijali Bill की चिंता खत्म कर आराम से चलाये टीवी, फ्रीज़ और घर की इलेक्ट्रिसिटी क्योकि मार्केट में आया यह हाई पावर का पावरबैंक जानिए फीचर्स 

Bijali Bill की चिंता खत्म कर आराम से चलाये टीवी, फ्रीज़ और घर की इलेक्ट्रिसिटी क्योकि मार्केट में आया यह हाई पावर का पावरबैंक जानिए फीचर्स 

Bijali Bill की चिंता खत्म कर आराम से चलाये टीवी, फ्रीज़ और घर की इलेक्ट्रिसिटी क्योकि मार्केट में आया यह हाई पावर का पावरबैंक जानिए फीचर्स। वैसे तो बिजली की समस्या पहले के मुकाबले अब कम हो गई है, लेकिन फिर भी लोग अपने घरों में पावर बैकअप के लिए इनवर्टर या अन्य अल्टर्नेटिव माध्यम के जरिए बिजली की आपूर्ति पूरी करते हैं। ने ऐसा ही एक पावरबैंक लॉन्च किया है, जो किसी पावरग्रिड से कम नहीं है। इस पावरबैंक की खास बात यह है कि यह पोर्टेबल है यानी इसे आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं। इसमें सूटकेस ट्रॉली जैसा डिजाइन दिया गया है और पहिए लगे हैं।




यह भी पढ़े :-Redmi Note 15 Pro Max आ रहा 200MP कैमरे और12GB रैम के साथ, मिलेगी पुरे 6000Mah की दमदार बैटरी

यह पावरबैंक खास तौर पर उन लोगों के लिए है, जो कैम्पिंग करते हैं। Blackview OSCAL PowerMax 3600 में कुल 15 बैटरी पैक लगे हैं, जिसके जरिए इसकी क्षमता को 3.6 kWh से 57.6 kWh तक बढ़ाई जा सकती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी एकस्पेंड करने के बाद इसे 30 दिनों तक घर के बैकअप पावर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। खास तौर पर इमरजेंसी की स्थिति में इस पावरबैंक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Blackview OSCAL PowerMax 3600

दावा है कि इस पावरबैंक में लगी बैटरी पर 25 साल तक खराब नहीं होगी। इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह T1 चिप के साथ आता है। इसमें LCD डिस्प्ले लगा है, जिसपर आप इनपुट और आउटपुट पावर को देख सकते हैं। इसके अलावा इसे रिमोट कंट्रोल के जरिए भी ऑपरेट किया जा सकता है। इस पावरबैंक को चार्ज करने के लिए आपको कई ऑप्शन मिल सकते हैं। इस पावरबैंक को आप सोलर पावर, कार, जेनरेटर, AC पावर सप्लाई के जरिए चार्ज कर सकते हैं। इस पावरबैंक की कीमत 1799 डॉलर यानी लगभग 1.49 लाख रुपये है।

यह भी पढ़े :-मार्केट में तूफान मचाने आ गयी है Hero Cruiser 350 इस बाइक के माइलेज और फीचर्स देख कर पागल हो जाओगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *