Bank Jobs: RBI में निकले पद पर शुरू हुए आवेदन, जानें योग्यता, आयु सीमा और लास्ट डेट

सरकारी बैंक में नौकरी की तलाश है तो इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन चालू हैं और इस डेट के पहले भरना है फॉर्म. जानें जरूरी डिटेल.
RBI में नौकरी करना चाहते हैं तो ये मौका आपको रोजगार दिला सकता है. कुछ दिन पहले RBI ने बंपर पद पर भर्ती निकाली थी और अब इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी चालू हो गई है. इसलिए अगर आप भी बैंक की नौकरी करना चाहते हैं और रिजर्व बैंक जैसी प्रतिष्ठित जॉब करने की इच्छा रखते हैं तो इन भर्तियों के लिए फॉर्म भर सकते हैं. एप्लीकेशन लिंक ACTIVE है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 जून 2023 है. जानते हैं इन भर्तियों से संबंधित जरूरी डिटेल.
RBI भर्ती से संबंधित जरूरी डिटेल पढ़ें यहां
- RBI के इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट इस वेबसाइट से फॉर्म भर सकते हैं – rbi.org.in.
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ग्रेड बी ऑफिसर के कुल 291 पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी.
- डिटेल जानने के लिए opportunities.rbi.org.in पर भी जा सकते हैं.
- इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया हो.
- डीईपीआर और DSIM पद के लिए मास्टर्स किए कैंडिडेट ही आवेदन कर सकते हैं.
- इन पद के लिए आयु सीमा 21 से 30 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.
- इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपये शुल्क देना होगा.
- एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 100 रुपये है.
- इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा.