Hero की निकली ‘हीरोगिरी’, 125cc सेगमेंट में चमका इस बाइक का ‘लोहा’, माइलेज देगी splendor से ज्यादा

Hero की निकली ‘हीरोगिरी’, 125cc सेगमेंट में चमका इस बाइक का 'लोहा', माइलेज देगी splendor से ज्यादा

Hero की निकली ‘हीरोगिरी’, 125cc सेगमेंट में चमका इस बाइक का ‘लोहा’, माइलेज देगी splendor से ज्यादा अगर आप किफायती दाम में एक स्टाइलिश बाइक की तलाश में हैं और बजाज ब्रैंड पर भरोसा करते हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है. बजाज ऑटो ने कुछ समय पहले ही मार्केट में एक जबर्दस्त बाइक लॉन्च की है. खास बात है कि इसकी कीमत सिर्फ 75 हजार रुपये है.




बाइक फीचर्स के मामले में भी कम नहीं है और यह माइलेज भी दबाकर देती है. आइए जानते हैं इस बाइक की ज्यादा डिटेल्स हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं, वह Bajaj CT 125X है. कंपनी ने कुछ महीनों पहले ही लॉन्च किया है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरुम शुरुआती कीमत  75,277 रुपये है. यह कंपनी की पॉपुलर CT सीरीज की बाइक्स में सबसे महंगी और स्टाइलिश होगी.

Hero की निकली ‘हीरोगिरी’, 125cc सेगमेंट में चमका इस बाइक का ‘लोहा’, माइलेज देगी splendor से ज्यादा 

यह भी पढ़े:Honda Electric Activa: Ola इलेक्टिक की सिटी पीटी गुल करने आ गया हौंडा का इलेक्ट्रिक एक्टिवा

डिजाइन और कलर Design and color

Bajaj CT 125X में ऊपर की तरफ LED DRL के साथ सर्कुलर हैलोजन हेडलैंप मिलते हैं. इसमें स्पोर्ट्स फोर्क कवर गैटर, टैंक पैड, सिंगल-पीस सीट, मोटा क्रैश गार्ड और एक यूटिलिटी रैक मिलती है. इसे तीन कलर स्कीम- ब्लू डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक, ग्रीन डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक और रेड डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक में लाया जाता है.

Hero की निकली ‘हीरोगिरी’, 125cc सेगमेंट में चमका इस बाइक का ‘लोहा’, माइलेज देगी splendor से ज्यादा 

यह भी पढ़े: Kia EV6 New: किआ की इस इलेक्ट्रिक कार ने लुक और फीचर्स के मामले BMW और Mercedes Benz को छोड़ा पीछे

इंजन और गियरबॉक्स Engine and Gearbox

Bajaj CT 125X में 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, DTS-i इंजन है. यह इंजन 10.7 bhp और 11 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है. यह वही इंजन है जो पहले बजाज डिस्कवर 125 में इस्तेमाल किया गया था. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. बजाज सीटी बाइक्स अपने बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती हैं.

Hero की निकली ‘हीरोगिरी’, 125cc सेगमेंट में चमका इस बाइक का ‘लोहा’, माइलेज देगी splendor से ज्यादा 

यह भी पढ़े: Royal Enfield Shotgun 650 सिर्फ 25 लोग ही खरीद सकते है रॉयल लुक वाली ये धाकड़ बाइक, रोल्स रॉयल भी फ़ैल

फीचर्स Features

Bajaj CT 125X के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ फोर्क कवर गेयर्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर हैं. ब्रेकिंग के लिए पीछे ड्रम ब्रेक और सीबीएस के साथ एक ड्रम/डिस्क यूनिट है. यह 17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स के साथ आती है और इसमें अलॉय व्हील मिलते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Most Famous Places To Visit In Winter In India: भारत में सर्दियों के समय घूमने की सबसे प्रसिद्ध जगह स्वस्थ व चमकदार त्वचा पाने के लिए रासायनिक प्रोडक्ट को कहे न और प्राकृतिक चीजों को कहे हां क्या आप भी अपने बढ़ते पेट से परेशान है , और इसे कम करना चाहते है ? Winter Health Tips: Keep You Healthy Tips, सर्दियों में तबियत खराब होने से बचने के लिए देखे यह टिप्स Exit Poll: किसकी होगी जित जानिए क्या कहता है एग्जिट पोल Iphone 13 बम्पर डिस्काउंट के साथ मात्र इतनी सी कीमत में घर ले जाये घर