
104 साल की उम्र में दादी मां ने विमान से स्काईडाइव कर सबको हैरान कर दिया, ये एक रिकॉर्ड भी है
अमेरिका के शिकागो में रहने वाली 104 साल की बुजुर्ग महिला ने विमान से स्काईडाइव करके सबको हैरान कर दिया है. इस महिला ने एक रिकॉर्ड भी बनाया है. 104 साल की उम्र में ऐसा अभी तक किसी ने नहीं किया है. सोशल मीडिया पर दादी मां का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दादी मां स्काईडाइव कर सबको हैरान कर दिया है. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में इन्होंने बताया कि ये बहुत ही बेहतरीन अनुभव रहा. आप आसमान से बेहतरीन अनुभव कर सकते हैं.
इनका नाम डोरोथी हॉफनर है. ये शिकागो की रहने वाली हैं. हालांकि, इनका रिकॉर्ड अभी भी पेंडिंग है. स्काईडाइव शिकागो ने जानकारी दी कि हॉफनर ने 104 साल की उम्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अब तक के सबसे बुजुर्ग इंसान ने ऐसा कारनामा किया है.