ChhattisgarhKorbaअपराधकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba News – स्कूल खुलते ही एनसीडीसी स्कूल में चोरी की घटना आई सामने, 10 पंखे और रसोई से खाद्य सामग्री गायब

Korba News – कोरबा शहर के एनसीडीसी स्कूल में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने स्कूल के स्टोर में रखे खाद्यान्न और कमरों में लगे पंखे चोरी कर लिए। स्कूल गर्मी की छुट्टी के बाद खुलने वाला था, और जब कर्मचारी सफाई करने पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। स्टोर में रखा पूरा खाद्यान्न चोरी हो गया।चोरों ने स्कूल के पांच कमरों में लगे 10 पंखे भी चोरी कर लिए। शाला प्रबंधन ने चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है।पुलिस और क्षेत्रीय पार्षद ने शाला परिसर में पहुंचकर कर्मचारियों और शिक्षकों से जानकारी हासिल की।अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

बालको ने सुरक्षित कार्यस्थल की संकल्पना को किया मजबूत

प्राथमिक शाला स्कूल की सहायक शिक्षिका लक्ष्मी साहू ने बताया कि 30 अप्रैल को स्कूल बंद हुआ था इसके बाद से रसोई बंद पड़ा हुआ था और स्कूल के कैमरे बंद थे जब 16 जून को सुबह के वक्त स्कूल खोलने आए और किचन की साफ सफाई करने के लिए ताला खोला तो  स्कूल के कमरों के पंखे चोरी हो गए हैं। वहीं महिला स्व सहायता समूह द्वारा बन जा रहा है मध्यान भोजन की किचन से भी चोरों ने पांच बोरी चावल समेत भारी मात्रा में खाद्य सामग्री की चोरी कर ले गए हैं। चोर कमरे के पिछले हिस्से के दरवाजे से घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव,तिलक लगाकर प्राचार्य महोदय ने स्वागत किया विद्यार्थियों का,दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

शिक्षिका ने बताया कि इससे पहले भी चोरी की घटना सामने आ चुकी है जिसके शिकायत पुलिस से की गई थी इस बार फिर से स्कूल खुलने से पहले चोरों ने चोरी के घटना को अंजाम दिया है ऐसी महिला स्व सहायता समूह को खाना बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।वही चोरी की शिकायत के बाद मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच कार्यवाही शुरू की जहां पाया कि सभी कमरों पर ताला लटका हुआ था लेकिन सामान गायब थे ऐसे पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।