Malaika के पिता के अंतिम दर्शन के लिए wife शूरा के साथ पहुंचे Arbaaz, लोग बोले- ऐसा पहली बार देखा
मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन की खबर आई तो सबसे पहले अरबाज खान उनके घर के बाहर दिखे थे। लोगों ने इस बात की तारीफ की थी। अब अरबाज का एक और वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग उनके पूरे परिवार की तारीफ कर रहे हैं। मलाइका के पिता के अंतिम दर्शन के लिए गुरुवार सुबह अरबाज अपनी दूसरी वाइफ शूरा को लेकर पहुंचे।
लोग कर रहे तारीफ
मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का निधन बुधवार सुबह हुआ था। गुरुवार सुबह से उनके अंतिम दर्शन के लिए मलाइका के कई दोस्त पहुंच चुके हैं। अरबाज खान भी अपनी वाइफ शूरा के साथ पहुंचे। उनका वीडियो सामने आया तो लोग सलीम खान के संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि मलाइका अरबाज की एक्स वाइफ हैं। शूरा से उन्होंने दूसरी शादी की है।
अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे मलाइका के करीबी
मलाइका के पिता के अंतिम दर्शन के लिए करीना कपूर, सैफ अली खान, सोहेल खान, करिश्मा कपूर सहित उनके कई करीबी पहुंच चुके हैं। अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल मेहता ने छठवें फ्लोर से छलांग लगाकर आत्महत्या की है।