Heart Attack आने से पहले अलर्ट कर देगा AI, दिल्ली एम्स की Research में चौंकाने वाले नतीजे
दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक (एआई) ने मेडिकल जांच और इलाज को आसान के साथ-साथ बेहतर बनाया है। सोचिए अगर एआई की मदद से सिस्टोलिक बीपी (ब्लड प्रेशर) , हार्ट रेट, शरीर का तापमान, सांस दर जैसी चार सामान्य जांच दिल का दौरा यानी समय रहते हार्ट अटैक आने से पहले ही पता लगा ले तो कितना बेहतर होगा।
चौंकाने वाले नतीजे : एम्स दिल्ली के हृदय रोग विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर एस. रामकृष्णन ने दुनियाभर में एआई के चौंकाने वाले नतीजे और इसके देश में संभावित इस्तेमाल पर एक शोध पत्र प्रकाशित किया है।
हार्ट अटैक आने से पहले अलर्ट कर देगा AI, दिल्ली एम्स की रिसर्च में चौंकाने वाले नतीजे
देश में इस तरह मददगार हो सकती है तकनीक
डॉक्टर रामकृष्णन ने बताया कि देश में इस तकनीक का बखूबी इस्तेमाल हो सकता है। बच्चों की दिल की सर्जरी के बाद तीन से छह फीसदी मामलों में उन्हें कार्डियक अरेस्ट आता है। इस वजह से बहुत बच्चों की जान चली जाती है। कई अध्ययनों में यह बात पता चली है कि अगर कार्डिक अरेस्ट के बारे में पहले से ही आगाह कर देने वाला यही मॉडल यहां इस्तेमाल होता है तो इससे लोगों की जान बचाई जा सकती है।