एक्टर विजय एंटनी की बेटी ने कथित तौर पर किया सुसाइड, चेन्नई स्थित आवास पर मृत पाई गईं

चेन्नई: फेमस एक्टर और म्यूजिक कंपोजर विजय एंटनी की बेटी की मंगलवार को कथित तौर पर सुसाइड के बाद मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीरा 12वीं क्लास की छात्रा थी और तनाव से जूझ रही थी.वह चेन्नई के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रही थी.वह 16 साल की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विजय एंटनी की बेटी मीरा कथित तौर मंगलवार तड़के चेन्नई के तेनाम्पेट स्थित अपने आवास पर लटकी हुई पाई गई.
विजय एंटनी की बेटी मीरा के असामयिक मौत ने उनके परिवार सहित पूरी तमिल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सदमे में है.