Automobile

अचानक कंपनी ने बढ़ा दी नई Royal Enfield Himalayan 450 मॉडल की कीमत जानिए क्या होगी अगली 2024 में न्यू प्राइस

अचानक कंपनी ने बढ़ा दी नई Royal Enfield Himalayan 450 मॉडल की कीमत जानिए क्या होगी अगली 2024 में न्यू प्राइस। देश के एडवेंचर बाइक सेगमेंट में अभी कुछ समय पहले ही रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक को लॉन्च किया गया है। वहीं लॉन्च होने के कुछ ही समय बात अब कंपनी ने इसकी कीमत में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। कंपनी ने इस बाइक की वेरिएंट के हिसाब से कीमत में 14,000 रुपये से 16,000 रुपये तक का इजाफा किया है।



Also read this :-मिडिल क्लास फैमिली के लिए सौगात बन आई Maruti Ertiga धमाकेदार फीचर्स और चटक कलर से innova को किया दर किनारे

Royal Enfield Himalayan 450 featurs 

Royal Enfield Himalayan 450 कंपनी ने कलर के आधार पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक को चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस बाइक का काजा ब्राउन वेरिएंट सबसे किफायती वेरिएंट है। जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.85 लाख रुपये है। ये रेंज-टॉपिंग रॉयल एनफील्ड से ज्यादा कीमत है। नई कीमत लागू होने के बाद हिमालयन 450 की कीमत ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X से ज्यादा हो गई है। हालांकि हिमालयन ज्यादा कैपेबल ऑफ रोड बाइक है।

Old and new price of Royal Enfield Himalayan 450

  • Royal Enfield Himalayan 450 Kaza Brown वेरिएंट- इंट्रोडक्टरी कीमत- 2,69,000 रुपये, नई कीमत- 2,85,000 रुपये, कीमत में बढ़ोतरी- 16,000 रुपये
  • Royal Enfield Himalayan 450 Slate Himalayan Salt / Slate Himalayan Poppy वेरिएंट- इंट्रोडक्टरी कीमत- 2,74,000 रुपये, नई कीमत- 2,89,000 रुपये, कीमत में बढ़ोतरी- 15,000 रुपये
  • Royal Enfield Himalayan 450 Kamet White वेरिएंट- इंट्रोडक्टरी कीमत- 2,79,000 रुपये, नई कीमत- 2,93,000 रुपये, कीमत में बढ़ोतरी- 14,000 रुपये
  • Royal Enfield Himalayan 450 Hanle Black वेरिएंट- इंट्रोडक्टरी कीमत- 2,84,000 रुपये नई कीमत- 2,98,000 रुपये कीमत में बढ़ोतरी- 14,000 रुपये

Specifications of Royal Enfield Himalayan 450

Royal Enfield Himalayan 450 बाइक में लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित 450 सीसी का इंजन लगा हुआ है। यह एक सिंगल सिलेंडर इंजन है और ऑफ रोडिंग के लिए काफी कैपेबल है। कंपनी ने पहली बार इस इंजन का इस्तेमाल अपने किसी बाइक में किया है। इसमें शोवा द्वारा निर्मित यूएसडी फोर्क्स लगाया गया है। वहीं इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राइड-बाय-वायर, पावर मोड और एबीएस जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

Also read this :-फुल HD+ pOLED डिस्प्ले के साथ लांच होने जा रहा POCO M6 Pro मॉडल जानिए फिक्स कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *