Automobile

आम आदमी के लिए सौगात बन आई Maruti की Ertiga धमाकेदार फीचर्स और चटक कलर से Innova को किया दर किनारे

आम आदमी के लिए सौगात बन आई Maruti की Ertiga धमाकेदार फीचर्स और चटक कलर से Innova को किया दर किनारे। आम आदमी को हमेशा एक ऐसी गाड़ी की तलाश होती है जिसे खरीदना भी ज्यादा महंगा न हो और चलाने में भी ज्यादा खर्च न आए. मिडिल क्लास की इसी जरूरत को पूरा करने के लिए मारुति सुजुकी हर सेगमेंट में अफोर्डेबल कारें बेच रही है.




आज हम आपको बताने वाले है एक ऐसी कार के बारे में जिसे एक मिडिल क्लास फैमिली की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है. इस वजह से इसे कार मार्केट में आम आदमी की इनोवा के नाम से भी जाना जाता है. 7-सीटर सीटिंग ऑप्शन में यह कार एक फैमिली को पूरी तरह एडजस्ट कर लेती है. फिर चाहे आपको परिवार के साथ कहीं घूमने में जाना हो या लॉन्ग ट्रिप पूरा करना हो, ये 7-सीटर कार सभी जरूरतों में बखूबी साथ निभाती है.

आम आदमी के लिए सौगात बन आई Maruti की Ertiga धमाकेदार फीचर्स और चटक कलर से Innova को किया दर किनारे

Maruti Ertiga Engine and Gearbox

मारुति अर्टिगा में 1.5-litre K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 102bhp की अधिकतम पॉवर और 136.8Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प पेश किया जाता है. इसका CNG वैरिएंट 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है. सीएनजी मोड में यह कार 87bhp की पॉवर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करती है.

Maruti Ertiga has great design

लुक्स और डिजाइन के मामले में भी अर्टिगा कम नहीं है. इसे चलाने पर एक बड़ी एसयूवी का फील आता है. वहीं सड़क पर यह अच्छा रोड प्रजेंस भी देती है. अर्टिगा में आगे क्रोम ट्रीटमेंट वाला बड़ा ग्रिल और वाइड बम्पर मिलता है. इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, फॉग लैंप और ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट भी मिलता है. इसका इंटीरियर काफी स्पेसियस है और बैठते ही आपको एक बड़ी कार की फील आएगा. न्यू जनरेशन मारुति अर्टिगा ने 3-स्टार GNCAP सेफ्टी रेटिंग भी हासिल किया है.

Maruti Ertiga Mileage and price 

मारुति अर्टिगा को कंपनी बजट एमपीवी सेगमेंट में पेश करती है. इसे चार वैरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेच रही है. इसके ZXi और VXi+ ट्रिम को सीएनजी के साथ भी उपलब्ध किया गया है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है. दिल्ली में इसके बेस वैरिएंट की ऑन रोड कीमत करीब 9.68 लाख रुपये हैं. अर्टिगा की सबसे खास बात है इसका माइलेज. एक लीटर पेट्रोल में यह कार 20.3 किलोमीटर और एक किलो सीएनजी में 26.11 किलोमीटर की सर्टिफाइड माइलेज देती है.

यह भी पढ़े :-Apache RTR से भी धाकड़ लुक और दमदार इंजन के साथ आ रही है Honda SP 160, माइलेज और लुक में सबसे बेहतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *