Crime News : स्कूल जा रही 10वीं की छात्रा को उठा ले गया युवक, घर ले जाकर किया रेप
बीकानेर : राजस्थान में रेप की एक और बड़ी वाररात सामने आई है. इस बार रेप की दिल को दहला देने वाली यह वारदात बीकानेर जिले में हुई है. बीकानेर के दंतौर थाना इलाके में दसवीं कक्षा की नाबालिग लड़की के साथ रेप किया गया है. रेपिस्ट उसे स्कूल जाते समय रास्ते में ही अगवा करके ले गया. बाद में अपने मकान में ले जाकर उससे रेप किया. वारदात कों अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
दंतौर थानाधिकारी जेठाराम मेघवाल ने बताया कि रेप की वारदात तीन दिन पहले 6 सितंबर हुई थी. लेकिन पीड़िता और उसके परिजन केस दर्ज करवाने के लिए शनिवार शाम को थाने पहुंचे. इस संबध में दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक 14 साल की पीड़िता बीत 6 सितंबर को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. स्कूल जाने के दौरान उसे राजू सिंह नाम का शख्स मिला. उसने उसे स्कूल छोड़ने के बहाने अपनी बाइक पर बिठा लिया. बाद में उसे अपने घर ले गया और उसके साथ रेप किया.
बिटिया जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की
थानाधिकारी ने बताया कि पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी जब देर तक वापस घर नहीं पहुंची तो उन्होंने उसकी तलाश की. तलाशी के दौरान जब बेटी मिली तो वह बेहद घबराई हुई थी. उसने पूरी घटना के बारे में बताया. बेटी की आपबीती सुनकर उसके परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. लेकिन लोकलाज के डर से वे थाने आने से कतराते रहे.
Crime News : स्कूल जा रही 10वीं की छात्रा को उठा ले गया युवक, घर ले जाकर किया रेप
आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में नामजद केस दर्ज किया
पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में नामजद केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस और एफएसल की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं. नाबालिग पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवा लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है लेकिन फिलहाल उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पूरी गंभीरता से केस की जांच करने में जुटी है.