AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

BSP के ब्लास्ट फर्नेस में लगी भीषण आग… चोर गैस कटर से देर रात काट रहे थे लोहा, इससे आग लगने की आशंका

भिलाई स्टील प्लांट BSP के ब्लास्ट फर्नेश 6 में भीषण आग लगी है। आग को बुझाने के लिए तीन से चार दिमकल बुलाई गई हैं। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट फर्नेस में एक हफ्ते से कैपिटल रिपेयर होने के चलते काम बंद था, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती। बीएसपी का दमकल विभाग आग को बुझाने में जुटा हुआ है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के मुताबिक BSP के ब्लास्ट फर्नेश 6 में भीषण आग लगी है। दमकल की गाड़ियां फोम और पानी की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। बताया जा रहा है कि जिस ब्लास्ट फर्नेस में आग लगी है, वहां कैपिटल रिपेयरिंग का कार्य किया जाना है। इसके चलते पिछले एक हफ्ते से इसे सटडाउन मोड पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले ब्लास्ट फर्नेस के बगल से स्थित हाईटेंशन रूम में लगी थी। आग की सूचना मिलते ही फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई है। बीएसपी की दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन वो समय पर आग को नहीं बुझा पाईं। इससे आग ने फोरमैन कंट्रोल रूम को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आग की वजह से वहां अफरा तफरी मच गई।

चोरों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका
बीएसपी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आग बीएसपी के अंदर चोरी की नियत से घुसे अज्ञात लोगों द्वारा लगाई गई है। पिछले काफी समय से यहां चोर गुप्त रास्तों से बीएसपी प्लांट के अंदर घुसते हैं। वो लोग अपने साथ गैस कटर लेकर भी आते हैं और अंदर केबल कटिंग करके ले जाते हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गैस कटिंग के दौरान निकली चंगारी से ही वहां आग लगी। चोरों ने आग को बुझाया नहीं और डर के मारे भाग गए। इससे वो आग फैलकर भयंकर रूप ले ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *