Korba News : पेट्रोल लेकर पहुंचा शराबी… की अपने परिवार को खत्म करने की कोशिश, और फिर …
Korba News: जिले में शराबी पिता की करतूत सामने आई है. उसने पत्नी और 15 दिन के मासूम बच्ची समेत पांच लोगों पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की है. इस घटना में मासूम बच्ची की हालत गंभीर है, जिसका इलाज जिला मेडिकल कॉलेज में चल रहा. यह घटना दर्री थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी बस्ती की है. जानकारी के मुताबिक, एक साल पहले ही लड़का-लड़की ने मंदिर में प्रेम विवाह किया था. दोनों के बीच विवाद होने के बाद पत्नी अपने मायके में रहने लगी.
आरोपी पति अपनी पत्नी और नवजात शिशु को लेने पत्नी के घर पहुंचा था. इस दौरान फिर दोनों में विवाद हो गया. विवाद के बाद पति ने घातक कदम उठाते हुए अपनी पत्नी, मासूम बच्ची समेत पांच लोगों पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है.
इस हादसे में मासूम बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज जिला मेडिकल कॉलेज में चल रहा. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.