प्रतिबंधित नशीला पदार्थ के विरुद्ध लगातार एक सप्ताह के भीतर दूसरी कार्यवाही
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे) द्वारा नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया रमा पटेल (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा था कि दिनांक 08.09.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम लिमतरा में पुनेश कुमार साहू अपने घर के सामने नशीली मादक पदार्थ कफ सीरप लाल पीला रंग के थैला अंदर रखकर बिक्री हेतु ग्राहक के इंतजार में खडा है कि मुखबीर सूचना पर NDPS ACT के तहत विधिक प्रावधानों का पालन करते हुये हमराह स्टाफ व गवाहान के मुखबीर के बताये स्थान पहुंच कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। संदेही पुनेश कुमार साहू ग्राम लिमतरा अपने घर के सामने मिला जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम पुनेश कुमार साहू पिता भाकू लाल साहू उम्र 45 साल साकिन लिमतरा का रहने वाला बताया जिसका विधिवत तलाशी लेने पर हाथ में रखे लाल/पीला रंग के थैला जिसमें राधिका फैशन लिखा है में 01-WINCEREX COUGH SYRUP Rx Codeine Phosphate & Chlorpheniramine Maleate Syrup By WINGS PHARMA की 20 नग शीशी शीलबंद हालत में प्रत्येक में 100ml कुल 2000ml जुमला कीमती 3600 रूपये 02-ONEREX COUGH SYRUP Rx Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride Syrup By wings की 5 नग शीशी शीलबंद प्रत्येक में 100-100 ml कुल 500ml कीमती 850 रूपये कुल जमुला 4450 रूपये, पुनेश कुमार साहू के कब्जे से बरामद किया गया जिसे मौके पर नशीली पदार्थ कप सीरप रखने व बिक्री करने के संबंध में कोई वैध कागजात व लायसेंस पेश करने हेतु नोटिस दिये जाने पर कोई वैध कागजात नही होना लिखित में दिया। आरोपी पुनेश कुमार साहू का कृत्य धारा 21(C) NDPS ACT का घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश तिवारी, थाना प्रभारी सक्ती तथा साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह में नेतृत्व में सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार, प्रधान आर. उमेश साहू, प्रेमनारायण राठौर, आरक्षक जोगेश राठौर, अच्छेराम सिदार, प्रमोद खाखा, फारूख खान, अलेक्स मिंज, राकेश राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
• नाम आरोपी नाम पुनेश कुमार साहू पिता भाकू लाल साहू उम्र 45 साल साकिन लिमतरा, थाना सक्ती, जिला सक्ती(छ.ग.)
• जप्त नशीला पदार्थ- 01-WINCEREX COUGH SYRUP Rx Codeine Phosphate & Chlorpheniramine Maleate Syrup By WINGS PHARMA की 20 नग शीशी शीलबंद हालत में प्रत्येक में 100ml कुल 2000ml जुमला कीमती 3600 रूपये 02-ONEREX COUGH SYRUP Rx Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride Syrup By wings की 5 नग शीशी शीलबंद प्रत्येक में 100-100 ml कुल 500ml कीमती 850 रूपये कुल जमुला 4450