उदयपुर दुष्‍कर्म और हत्‍याकांड: गांव का निकला आरोपी, शव के 10 टुकड़े कर 1 दिन घर में रखा, पीड़िता मानती थी भैया

झीलों के शहर उदयपुर में अपराध की ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े जो जाएंगे. आरोपी ने 9 साल की एक बच्‍ची के साथ पहले रेप किया और फिर उसकी हत्‍या कर दी. आरोपी ने बच्‍ची के शव के 10 टुकड़े कर दिए. इस वारदात ने पुलिस के साथ ही आम जनमानस को भी हिलाकर रख दिया है. पुलिस ने इस मामले में त्‍वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. दुष्‍कर्म और हत्‍या का आरोपी उसी गांव का है, जहां की पीड़िता थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

उदयपुर के मावली थाना इलाके में स्थित चोपड़ा गांव में 9 साल की मासूम से दरिंदगी कर शव को 10 टुकड़ों में काटकर फेंकने वाला गांव का ही युवक निकला. बताया जाता है कि आरोपी नौंवीं कक्षा फेल है. पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या करने वाले आरोपी युवक कमलेश राजपूत पुत्र राम सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कमलेश मासूम बच्ची के घर के समीप ही रहता था. कमलेश के माता-पिता की भूमिका की भी जांच की जा रही है, क्योंकि आरोपी ने मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने से लेकर उसकी हत्या और उसके शव के अलग-अलग टुकड़े करने की खौफनाक घटना को अपने घर में ही अंजाम दिया था. पुलिस को संदेह है कि आरोपी को बचाने और साक्ष्य खुर्द-बुर्द करने में माता-पिता की भूमिका हो सकती है.

मृतक मासूम बच्ची 29 मार्च को अपने घर से पिता के पास खेत पर जा रही थी. उसी दौरान रास्ते में कमलेश का घर पड़ता है. कमलेश ने बहाना बनाकर बच्ची को अपने घर के अंदर बुलाया. मासूम बच्ची आरोपी कमलेश को भी भैया कहकर बुलाती थी, ऐसे में वह भरोसा कर आरोपी के घर के अंदर चली गई. कमलेश ने पहले बच्ची को बंधक बनाया और फिर दुष्कर्म किया. यही नहीं दुष्कर्म के बाद लोगों की जानकारी में आने से बचने के लिए उसने बच्ची की हत्या कर दी. आरोपी कमलेश ने शव को 10 टुकड़ों में काटकर बोरे में भर दिया. एक दिन कमलेश ने शव के टुकड़े अपने घर पर ही रखे, लेकिन जब शव से बदबू आने लगी तो मौका पाकर उसने घर के सामने बने एक खंडहरनुमा घर में शव के टुकड़ों से भरा बोरा फेंक दिया.

एसपी विकास शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी मोबाइल गेम खेलने का आदि था. पुलिस को जब कमलेश पर संदेह हुआ और टीम उसके घर पहुंची उस वक्त भी वह मोबाइल में गेम खेल रहा था. पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो कई जगह खून के धब्बे मिले. ऐसे में पुलिस ने कमलेश को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी वारदात को कबूल कर लिया. जानकारी के अनुसार, कमलेश मोबाइल में एक ऐसा गेम खेलता था जिससे उसकी प्रवृत्ति हिंसक रूप ले चुकी थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *