धनबाद/निरसा: पंचेत स्थित चाचा खुदीया नदी किनारे मिला अज्ञात अर्धनग्न महिला का शव के कारण क्षेत्र में फैली सनसनी, महिला की उम्र 30 से 35 बताया जा रहा है महिला मानसिक रूप से रोगी बताई जाती थी। ग्रामीणों का कहना है कि नदी में नहाने के लिए आ रहा था तो नदी के रास्ते में देखा एक महिला का मृत्यु पाया गया। तब ग्रामीणों ने पंचेत पुलिस को सूचना दिऐ मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा धनबाद। पंचायत ओपी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बोल पाएंगे।
Related Articles

भाटापारा : ग्राम पंचायत मोहभट्ठा में ग्रामीणों का “रामा मेटल स्पंज आयरन फैक्ट्री” के खिलाफ विरोध, समर्थन में आये आजाद जनता पार्टी के अध्यक्ष उज्जवल दीवान कहा किसी भी कीमत में नही होने देंगे स्थापित
September 29, 2023