चांच में नदी किनारे मिला अज्ञात अर्धनग्न महिला का शव, फैली सनसनी
धनबाद से मनोज कुमार की रिपोर्ट
धनबाद/निरसा: पंचेत स्थित चाचा खुदीया नदी किनारे मिला अज्ञात अर्धनग्न महिला का शव के कारण क्षेत्र में फैली सनसनी, महिला की उम्र 30 से 35 बताया जा रहा है महिला मानसिक रूप से रोगी बताई जाती थी। ग्रामीणों का कहना है कि नदी में नहाने के लिए आ रहा था तो नदी के रास्ते में देखा एक महिला का मृत्यु पाया गया। तब ग्रामीणों ने पंचेत पुलिस को सूचना दिऐ मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा धनबाद। पंचायत ओपी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बोल पाएंगे।