CG NEWS : 9 नक्सली गिरफ्तार, सक्रिय थे बड़े लीडर के साथ

दंतेवाड़ा : भांसी थाना क्षेत्र में आगजनी की वारदात को अंजाम देने वाले विधि से संघर्षरत बालक सहित नौ माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए माओवादियों से पुलिस की पूछताछ के बाद कई सारे खुलासे हुए हैं. पुलिस उन खुलासों पर जल्द और ताबड़तोड कार्रवाई करेगी.

वाह जी वाह अब तो कम कीमत में मिलेगी Bajaj Pulsar 125 की जबरदस्त बाइक,मात्र 2900 रुपए के EMI Plan में अब न करे देर

बता दें कि भैरमगढ़ एरिया कमेटी एलओएस कमाडर सोनू के साथ 20 से 25 माओवादियों ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी माओवादी मुंडेर की जंगलों की ओर भागे थे. पकड़े गए माओवादियों से पुलिस की पूछताछ के बाद कई सारे खुलासे हुए हैं. पकड़े गए सात माओवादियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है.

CG NEWS : 9 नक्सली गिरफ्तार, सक्रिय थे बड़े लीडर के साथ

Also Read:- New Samsung galaxy z flip 5 Smartphone: अब लड़किया नहि लड़को का दिल जितने आ रहा है Samsung चुलबुला स्मार्टफोन देखे इसके स्मार्टी फीचर्स और दमदार कैमरा क़्वालिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button