जिस दाऊद इब्राहिम का रहा बॉलीवुड से गहरा नाता, उसकी बेटी को देख भूल जाएंगे माधुरी-मधुबाला, लोग बोले- क्या सूरत है!
नई दिल्ली : साल 1993 के बम धमाकों का मास्टरमाइंड कहे जाने वाले दाऊद इब्राहिम की तलाश इंडिया को कई सालों से रही है. ऐसा माना जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद पाकिस्तान में छिपा है. ये भी कहा जाता है कि पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई डॉन की मदद कर रही है. एक समय था जब दाऊद का बॉलीवुड पर खासा दबदबा था. गुलशन कुमार की मौत के पीछे भी दाऊद का ही नाम आया. कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का अफेयर भी इस डॉन से रहा है. बॉलीवुड पर अपना दबदबा रख चुके दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख की तस्वीरें आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिनकी शादी की तस्वीरें जब सामने आई थी तो लोगों के होश उड़ गए थे.
जावेद मियांदाद के बेटे से हुई शादी
दाऊद इब्राहिम की पत्नी का नाम महजबीं उर्फ जुबीना जरीना है. दाऊद के बेटे का नाम मोइन इब्राहिम जबकि बड़ी बेटी का नाम माहरुख और छोटी का नाम माहरीन है. माहरुख की शादी पाकिस्तान के एक्स क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियांदाद से हुई है.
शादी में पहने थे भारी भरकम गहने