भीषण सड़क हादसा : खड़े ट्रक से गाड़ी टकराने से चुनावी सभा में जा रहे 5 पुलिसकर्मियों की मौत
राजस्थान के चुरू जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. चुरू के जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक के अनुसार पुलिसकर्मियों की गाड़ी सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई. उन्होंने कहा कि इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं.
पुलिसकर्मियों की मौत पर सीएम गहलोत ने जताया शोक
पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी पुलिसकर्मी एक चुनावी सभा में ड्यूटी के लिए तारानगर जा रहे थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के प्रति शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज सुबह-सुबह चूरू के सुजानगढ़ सदर क्षेत्र में एक वाहन दुर्घटना में पुलिसकर्मियों के हताहत होने की दुखद खबर मिली. इस दुर्घटना में मारे गए सभी पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
चुनावी बैठक के लिए तारानगर जा रहे थे पुलिसकर्मी