खूबसूरत सलमा के अवशेष अब इस रूप में मिलें,,कोरबा पुलिस ने की पुष्टि… देखें वीडियो…

खूबसूरत सलमा के अवशेष अब इस रूप में मिलें,,कोरबा पुलिस ने की पुष्टि…पहले देखें वीडियो…

कोरबा – जिला पुलिस ने न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता.. हाईवे की खुदाई में कपड़े के साथ नर कंकाल बरामद ५ साल बाद मिला सलमा सुल्तान का नर कंकाल…पुलिस को मिली बड़ी सफलता..अपराध क्रमांक 482/23 धारा 302,201,34… पुलिस ने पूरे मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से दिया है कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में निवासरत न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना की 5 साल पूर्व हुई हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस की टीम को महत्वपूर्ण सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण के निर्देश पर दर्री सीएसपी आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया (भा.पु.से.) व उनकी पूरी टीम मंगलवार को लापता न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना के नर कंकाल को खोजने के लिए कोरबा-दर्री मुख्य मार्ग में जेसीबी और पोकलेन लगाकर सुबह से प्रयास में जुटी हुई थी। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और देर शाम पुलिस ने लापता न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना के नर कंकाल को बरामद कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *