
जनता ने मुझे टिकट दिलाया हैं,सर्वे में जनता ने मेरा नाम चुना इसलिए पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया – लखन लाल देवांगन
कोरबा से ओम गवेल की रिपोर्ट
कोरबा – जिले के चार विधानसभाओं में से एक कोरबा विधानसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा बीते गुरुवार की शाम केंद्रीय भाजपा प्रतिनिधित्व मंडल के द्वारा की गई, जिसके बाद कोरबा में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। इसी चर्चा के बीच देर शाम लखन लाल देवांगन ने कोरबा भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता रखी प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से बात करते हुए बताया की उन्होंने पार्टी ने टिकट की मांग नही की थी बल्कि शीर्ष नेतृत्व के द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर उन्हें टिकट दिया गया है,कोरबा की जनता ने उन्हें टिकट दिलाया है और अब बड़े अंतराल से जीत भी दिलाएगी। उन्होंने आगे बताया की वे जब कोरबा नगर निगम के लिए महापौर का चुनाव लडे थे तब जनता ने उन्हें चुना और महापौर रहते उन्होंने बहुत सारे विकास के कार्य किए हैं जिन्हे आज भी जनता याद करती है, उसी भरोसे उन्हें कटघोरा विधानसभा से टिकट मिला जहां वे विजयी हुए और कोरबा से मिला है निश्चित रूप से यहां भी बड़े अंतराल से जीत मिलेगी। बीते 15 वर्षो से कोरबा विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रहा है यहां आपकी राह कितनी चुनौती भरी होगी…??? सवाल पर लखन लाल ने कहा की मुझे पहली बार कोरबा से टिकट मिला है,मैंने पार्टी से टिकट की मांग नही की थी,सर्वे में यहां की जनता ने मेरा नाम चुना इसलिए मुझे टिकट मिला है,मुझे तो टिकट मिलने की कोई जानकारी नहीं थी मैं पार्टी की एक बैठक से वापस आ रहा था रास्ते में मुझे कॉल आया की आपको कोरबा विधानसभा से टिकट मिला है,मुझे यकीन नहीं हुआ फिर जब कई लोगों ने कहा तो मुझे यकीन हुआ। पार्टी में मतभेद के सवाल पर लखन लाल ने कहा की कोरबा में किसी नेता में कोई मतभेद नहीं है सभी मिलजुल कर चुनाव लडेंगे।