
बस्तर पुलिस की अपराधियों पर ताबड़तोड़ लगातार कार्रवाई .. जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही से सटोरियों में मची खलबली.
जगदलपुर inn24 उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि दिनांक 27.07.2023 को चार सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने उपरांत आज दिनांक 28. 07:2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में सटोरियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए बोधघाट पुलिस टीम द्वारा आरोपी युवराज दास को संजय गांधी वार्ड सांई गैरेज के पास आरोपी बच्चू सेना को संजय गांधी वार्ड झोपडी पारा के पास, आरोपी प्रशांत कुमार दास को आड़ावाल नयापारा के पास से तथा आरोपी भरत कृष्ण को मेटगुड़ा जवाहर नगर वार्ड जगदलपुर में सट्टा पर्ची लिखकर रूपये पैसे के हार जीत का दांव लगाकर जुआ खिलाते पकड़ा गया जिन्हें गवाहों के समक्ष युवराज दास से 15,000/-रूपये, सट्टा पर्ची, मोबाईल 12 नग बच्चू सेना से 24,800/-रुपये, सट्टा पर्ची 05 नग मोबाईल एक नग प्रशांत कुमार दास से 50,000/-रूपये, सट्टा पर्ची 6 नग 01 मोबाईल तथा भरत कृष्ण से सट्टा पर्ची सहित नगदी रकम 4.720 / – रुपये नगदी रकम गवाहों के समक्ष जप्त कर गिरफ्तार कर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना बोधघाट में धारा 6 (क). 7 (1) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनयम के तहत कायम कर न्यायिक रिमाण्ड उपरोक्त चारोंआरोपियों को न्यायालय भेजा गया। जप्त संपत्ति-चारों आरोपियों से सट्टा पर्ची, नगदी रकम 15,000/-रूपये+24,800 /- रूपये+50,000/- रूपये 4.720/- रूपये, जुमला नगदी रकम 94,520/- रूपये व तीन नग मोबाईल महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी-निरीक्षक दिलबाग सिंह उप निरी0 गुनेश्वरी नरेटी, अमित सिदार सहायक उप निरी० राजकुमार सिंह, सतीश यादवप्रकार लवण पानीग्राही, राजेश सिंह, चोवादास गेंदले, पवन श्रीवास्तव आर भूपेन्द्र नेताम, प्रकाश नायक, युवराज.