Tata Punch और Nexon में ज्यादा Punch की हुई ज्यादा बिक्री कीमत 8.10 लाख रुपये आपके बजट में सस्ती कार
Tata Punch और Nexon में ज्यादा Punch की हुई ज्यादा बिक्री कीमत 8.10 लाख रुपये आपके बजट में सस्ती कार
Tata Punch और Nexon में ज्यादा Punch की हुई ज्यादा बिक्री कीमत 8.10 लाख रुपये आपके बजट में सस्ती कार Tata Punch Vs Tata Nexon दोनों भारतीय कार बाजार में काफी पॉपुलर हैं Nexon को साल 2017 में लॉन्च किया गया था जबकि पंच को 2021 में लॉन्च किया गया था. Punch ने बहुत तेजी के साथ भारतीय कार बाजार में अपनी पहचान बनाई है. अभी स्थिति यह है कि Nexon और Punch टाटा मोटर्स की दो सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं और यही दो कारें हैं, जिन्होंने नवंबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-20 कारों की लिस्ट में जगह बनाई है.
Nexon तो पहले से ही टाटा मोटर्स की टॉप सेलिंग कार रही है. लेकिन, अब बीते नवंबर में Punch की Tata Nexon बिक्री भी के लगभग बराबर पहुंच गई. इन दोनों के बिक्री आंकड़ों में काफी कम अंतर रहा है. नवंबर 2023 में Tata Nexon की 14,916 यूनिट्स बिकीं जबकि नवंबर 2022 में 15,871 यूनिट्स बिकी थीं. वहीं, नवंबर 2023 में Tata Punch की 14,383 यूनिट्स बिकीं जबकि नवंबर 2022 में 12,131 यूनिट्स बिकी थीं.
Tata Punch और Nexon में ज्यादा Punch की हुई ज्यादा बिक्री कीमत 8.10 लाख रुपये आपके बजट में सस्ती कार
यानी, सालाना आधार पर Punch की बिक्री बढ़ी और Tata Nexon की घटी है. इन आंकड़ों के साथ नवंबर महीने में Tata Nexon सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही और Tata Punch दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही.
यह भी पढ़े : CG CRIME NEWS : नाबालिग को शादी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार, युवक गिरफ्तार
Tata Punch टाटा पंच
Punch की कीमत 6 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है. इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स/वाइपर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें केवल एक इंजन ऑप्शन- 1.2-लीटर पेट्रोल आता है. यह 86 पीएस और 113 एनएम जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है.
यह भी पढ़े : शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के इस कार्य को देखकर सभी गर्व से गदगद
Tata Nexon टाटा नेक्सन
Nexon की कीमत 8.10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्सन है.