छत्तीसगढ़: आज बीजेपी में शामिल होंगे 200 लोग, कुछ ही दिन पहले 300 लोगों ने भी थामा था दामन

रायपुर : प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे हुए है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस पूरी तरह से कमर कस ली है। वहीं दूसरी ओर कार्यकर्ताओं का दल बदल का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि आज 200 लोग बीजेपी में शामिल होंगे
आज कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक है। इस बैठक में BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण भी शामिल होंगे। वो दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान पूर्व CM रमन सिंह और अरुण साव की उपस्थिति में 200 लोग बीजेपी का दामन थामेंगे।
आपको बता दें क कुछ ही दिन पहले 300 से ज्यादा लोगों ने बीजेपी प्रवेश किए थे। जिसके बाद आज फिर 200 लोगों ने बीजेपी का दामन थामेंगे।