भूपेश कका के राज छत्तीसगढ में आत्मनिर्भर हो रहीं है महिलाएं- सशक्त हो रहा छत्तीसगढ..अजय बिसाई अध्यक्ष युवा कांग्रेस

 


जगदलपुर inn24.छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी डॉ.पलक वर्मा,सह-प्रभारी श्री इकबाल ग्रेवाल,श्रीमती प्रियंका पटेल एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार *मेरा गौठान, मेरा अभिमान* (गौ सेवा पखवाड़ा)युवा कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष बस्तर अजय बिसाई के नेतृत्व में आज नानगुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत कवालीकला में मोर गौठान मोर अभिमान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सभापति निर्माण विभाग जनपद पंचायत जगदलपुर नीलूराम बघेल शामिल हुए तथा गौठान में कार्य करने वाली महिला स्व सहायता समूह को पुष्पगुच्छ और श्रीफल देकर सम्मानित किया,इस अवसर पर निलूराम बघेल ने स्व सहायता समूह को संबोधित करते हुए कहा जब से प्रदेश में भूपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार बनी है तब से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अनेकों योजनाएं लेकर के आई है यह योजनाएं आज ग्रामीण परिवेश का कायाकल्प कर रही है जो कि धरातल में भी देखने को मिल रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण छत्तीसगढ़ गौठान योजना है गौठानों से छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने कार्य किया जा रहा है जिसका एक जीता जागता उदाहरण प्रदेश में स्थापित किए गए गौठान हैं जिसकी सफलता से कहीं ना कहीं विपक्षी मुद्दाविहीन पार्टी भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है और वह राज्य सरकार की इस महत्वकांक्षी जनहितैषी योजना को बदनाम करने और असफल प्रयास कर रही है जहां एक तरफ विपक्षी पार्टी गौ माता पर राजनीति तक सीमित है वहीं राज्य सरकार ने गौ माता की सेवा के लिए गौठान का निर्माण करा कर इतिहास रचा है तथा इन्हीं गौठानों के माध्यम से ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का भी कार्य किया जा रहा है,वही कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष अजय बिसाई ने बताया प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की गौठान योजना की गूंज आज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में सुनाई दे रही है इसके माध्यम से लगातार महिलाओं और ग्रामीण जनों का विकास हो रहा है आर्थिक रूप से ग्रामीण परिवेश सुदृढ़ हो रहा है वही गौ माता की सेवा के अनेकों द्वार खुल गए हैं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शहर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव हरिहर सेठिया एवं युवा कांग्रेस नेता लोकेश सेठिया ने अपने संबोधन में बताया की छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस मोर गौठान मोर अभिमान गौ सेवा पखवाड़ा चला रही है जिसके अंतर्गत आज ग्राम पंचायत कवालीकला के गौठान में गौ सेवा कर महिला स्व सहायता समूह को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप वरिष्ठ कांग्रेस नेता शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव हरिहर सेठिया,सरपंच कवालीकला जुगधर नाग,लेम्स अध्यक्ष सामनाथ नाग, ब्लॉक युवा कांग्रेस नेता व उपसरपंच मांझीगुड़ा लोकेश सेठिया,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जॉर्ज टोप्पो,युवा कांग्रेस जिला महासचिव तरनजीत सिंह रंधावा,युवा कांग्रेस जिला महासचिव मनोज यादव, गौठान समिति अध्यक्ष घासीराम जी, एनएसयूआई जिला संयुक्त सचिव कर्तव्य आचार्य,पीजी कॉलेज एनएसयूआई अध्यक्ष कुणाल पटेल, संतोराम नाग,सतेन्द्र,महिला स्वसहायता समूह से दसरथी सिन्हा,साधना,गीता,हेमबती,संध्या, पार्वती पटेल,सुकली नाग सहित भारी संख्या में महिलाएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *