Business

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, अब टंकी भरवाने से पहले जानें क्या है आपके शहर में नया भाव

Petrol Diesel Price Today: सप्ताह के आखिरी दिन भी वाहन चालकों को ईंधन की कीमतों से कोई राहत नहीं मिली है. 28 दिसंबर, रविवार सुबह तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी कर दिए. दिल्ली में आज पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है. देश के अलग-अलग हिस्सों में टैक्स स्ट्रक्चर और स्थानीय शुल्क के कारण कीमतों में अंतर बना हुआ है.

कोरबा में मोबाइल हैक कर 5 लाख 51 हजार की ठगी,हैकर ने आईएमपीएस के जरिए की ऑनलाइन ठगी,जाने पूरा मामला

क्यों हर शहर में अलग दिखती है कीमत

पेट्रोल-डीजल के दाम एक समान नहीं होते. राज्य सरकारों का वैट, नगर निगम टैक्स, परिवहन लागत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की चाल ये सभी मिलकर अंतिम कीमत तय करते हैं. इसी वजह से महानगरों और राज्य की राजधानियों में रेट अलग-अलग नजर आते हैं.

टंकी भरवाने से पहले ऐसे चेक करें ताजा रेट

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल और डीजल किस भाव पर मिल रहा है, तो तेल कंपनियों की वेबसाइट या उनके मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे यह जानकारी मिल जाती है. कई कंपनियां SMS सेवा के जरिए भी रेट उपलब्ध कराती हैं, जिससे रोजाना अपडेट लेना आसान हो जाता है.

कोरबा में गीता जयंती पर 1000 से अधिक बजरंगी शौर्य संचलन में हुए शामिल.. धर्मविरोधियों के विरुद्ध बजरंग दल ने दिखाई संगठित शक्ति

शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
नई दिल्ली 94.77 रुपए 87.67 रुपए
कोलकाता 105.41 रुपए 92.02 रुपए
मुंबई 103.54 रुपए 90.03 रुपए
चेन्नई 100.80 रुपए 92.39 रुपए
गुरुग्राम 95.65 रुपए 88.10 रुपए
नोएडा 95.12 रुपए 88.29 रुपए
बैंगलोर 102.98 रुपए 91.04 रुपए
भुवनेश्वर 101.35 रुपए 92.92 रुपए
चंडीगढ़ 94.30 रुपए 82.45 रुपए
हैदराबाद 107.46 रुपए 95.70 रुपए
जयपुर 104.72 रुपए 90.21 रुपए
लखनऊ 94.69 रुपए 87.81 रुपए
पटना 105.60 रुपए 91.83 रुपए
तिरुवनंतपुरम ₹107.33 ₹96.21