Chhattisgarh
खम्हारगांव में स्थित शंकर मंदिर बंद ,मंदिर खुलने पर पुजारी को मिली धमकी

जगदलपुर:- शहर से लगभग 7 कि. मी. की दूरी पर स्थित खम्हारगाँव में शंकर मंदिर कई दिनों से बंद है। गांव के कुछ लोगों के द्वारा इस मंदिर के पुजारी को धमकी दी गई है। कोई मंदिर को ना खोलें और धमकी दी गयी है, अगर यह मंदिर खुलता है तो पुजारी को बुरा अंजाम भुगतना पड़ सकता है ।
मंदिर के पुजारी ने कहा कि कुछ लोग इस वर्षों पुरानी मंदिर पर अपना हक जताते हुए कहा कि यह हमारी जमीन है यहां से सब हटाओ,जबकि मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह बर्षो पुरानी मंदिर है ,और उसके पुरखे के द्वारा यहां पूजा अर्चना किया जाता रहा है ।





