केंद्रीय देशहा यादव समाज महासम्मेलन में डा सन्तोष यादव के सुपुत्र डा अभिषेक यादव का हुआ सम्मान

21 नवम्बर दिन रविवार को ग्राम कमरीद में केंद्रीय देशहा यादव समाज का महा सम्मेलन हुआ जिसमे समाज प्रतिभावान बच्चों का युवाओं का समाज के तरफ से प्रसस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया इसमें समाज के एकलौते एम.बी. बी. एस.चिकित्सक डा अभिषेक यादव का सम्मान किया गया गया इस सम्मान को उनके पिता संतोष यादव जो वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास जी महंत के जिला प्रतिनिधि है स्वाथ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जांजगीर चाम्पा जिले के उनको दिया गया ।।
इस अवसर पर मंचस्त अतिथियों के द्वारा समाज को एकजुट होने और हर क्षेत्र में समाज को आगे आने का आव्हान किया गया अपने उदबोधन में डा सन्तोष यादव ने समाज में हो रहे धर्मपरिवर्तन को एक गंभीर समस्या के रूप में प्रस्तुत किया जिस पर मंचस्थ अतिथियों ने भी गम्भीरता पूर्वक इस विषय को लेने पर जोर दिया और इसे हर सम्भव रोकने के लिए सामाजिक स्तर पर कानून लाने पर जोर दिए ।।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष गिरधारी यादव समाज के वरिष्ठ छोटेलाल यादब जी जगदीश यादव जी तिहारु यादव जी परमेश्वर यादव जी सरजू यादव जी निर्मल यादव सरोज यादव टीकम यादव गुड़ेश्वर यादवऔर यादव समाज के गणमान्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे
वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष देवकुमार यादव खिलावन यादव सचिव कोषाध्यक्ष परमेश्वर धन्नु यादव और सभी पार अध्यक्षों सचिवों कार्यकारणी सदस्यों के नेतृत्व में यह महासम्मेलन का सफल आयोजन हुआ ।।





